रुद्रपुरः सोशल मीडिया में पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद उधमसिंह नगर एसएसपी ने मारपीट कर रहे युवकों की गिरफ्तार के लिए तीन टीमों का गठन किया है. साथ ही सीओ सिटी ने आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. पुलिस अभी तक 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार हैं.
रुद्रपुर में एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के तहत कुछ युवक पुलिसकर्मी पर डंडे बरसाते दिखाई पड़ रहे हैं. बेखौफ युवक पुलिसकर्मी को जमीन पर गिराने के बाद भी उस पर डंडे बरसा रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. पुलिस के मुताबिक, घटना 19 मार्च की है, लेकिन वीडियो अब वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी रुद्रपुर कोतवाली में तैनात पुलिस विजेंद्र शर्मा है. विजेंद्र शर्मा की हालत गंभीर बनी हुई है. फिलहाल जिला अस्पताल में उनका इलाज जारी है. पुलिस मामले में 2 आरोपी बंटी और गौरव को 20 मार्च को गिरफ्तार कर चुकी है. जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार हैं. वहीं, पुलिस की एफआईआर और एसएसपी के बयान पर विरोधाभास है.
पुलिस एफआईआर के मुताबिक, होली के अगले दिन 19 मार्च को थाना पुलिस को सूचना मिली कि रामपुरा क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद हो गया. इसके बाद पुलिसकर्मी विजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचा और मामले को शांत कराया. लेकिन वहां पर कुछ युवक गाली गलौज करते हुए सिपाही से जा भिड़े और उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान सिपाही घायल हो गया, जिसमें सिपाही के शरीर में काफी चोटें व एक पैर फैक्चर हो गया. वहीं, एसएसपी का कहना है कि सिपाही सादे कपड़ों में निजी काम से गया था. जहां उसका कुछ लोगों से विवाद हुआ. पुलिस एफआईआर और एसएसपी के बयान अलग-अलग होने से पुलिस विभाग की संदेह के घेरे में नजर आ रहा है.