रुद्रपुर: गाबा चौक में मानसिक रूप से बीमार चल रहे एक युवक ने अपनी जान लेने की कोशिश की. इस दौरान वहां मौजूद होमगार्ड और पुलिस कर्मियों ने बमुश्किल युवक की जान बचाई. वहीं, इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें- अश्लील वीडियो शूट मामले में गिरफ्तार फोटोग्राफर कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मी क्वारंटाइन
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर के गाबा चौक में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया. एक शख्स अपने ही हाथों अपनी जान लेने पर तुला हुआ था. युवक एक हाथ में पेचकस और दूसरे हाथ में पत्थर लेकर पेचकस से अपने गले में प्रहार कर रहा था. पत्थर से पेचकस को अंदर ढकेलने का प्रयास कर रहा थे. हालांकि इस बीच होमगार्ड और पुलिस ने युवक को समझाकर रोक लिया. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वह पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है.
वहीं, जिला अस्पताल में तैनात डॉ. आरडी भट्ट ने बताया कि चीता मोबाइल पुलिस एक शख्स को लेकर अस्पताल पहुंची थी. शख्स के गले में तीन जगह घाव थे. उसको प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि घायल युवक पंजाब का रहने वाला है और वह नशे का आदी लग रहा है.