काशीपुर: कोरोना के कहर के चलते पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 चल रहा है. लॉकडाउन की सबसे ज्यादा मार गरीबों पर पड़ी है. ऐसे में कई लोग और सामाजिक संस्थाएं जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आ रही हैं.
विश्व हिंदू परिषद ने 70 जरूरतमंदों को राशन किट वितरित किए. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया. विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री यशपाल राजहंस ने कहा कि वीएचपी लगातार लोगों की मदद कर रही है और आगे भी करती रहेगी.
यह भी पढ़ें-थराली: क्वारंटाइन सेंटरों में रह रहे सभी प्रवासियों के लिए जाएंगे सैंपल
वहीं मौके पर मौजूद छात्रावास के इंचार्ज ने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. ऐसे लोग जो गरीबों की मदद कर सकते हैं उन्हें आगे आना चाहिए.