रुद्रपुरः नगर में तराई पूर्वी वन प्रभाग अवैध खनन के खिलाफ अभियान चला रहा है. जिसके तहत डौली रेंज की टीम ने एक रॉयल्टी में दो बार चक्कर लगा रहे वाहन को उपखनिज के साथ पकड़ा है. वन क्षेत्राधिकारी ने वाहन को सीज कर कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
बता दें कि, रविवार दोपहर डौली रेंज के रेंजर अनिल जोशी को मुखबिर ने सूचना दी थी कि किच्छा क्षेत्र में रॉयल्टी का बड़ा खेल चल रहा है. जिसके बाद आज दोपहर एक बजे टीम ने किच्छा -पुलभट्टा क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया.
ये भी पढ़ेंःBJP विधायकों की अनर्गल बयानबाजी पर CM सख्त, सिखाया अनुशासन का पाठ
वहीं, चेकिंग के दौरान किच्छा रोड से एक महिंद्रा डीआई को अवैध खनन के साथ पकड़ा है. वहीं, वाहन संख्या UK04CA 0903 को एक रायल्टी प्रपत्र में दो चक्कर लगाने और रायल्टी से 11.40 कुन्तल से अधिक रेता की अवैध निकासी मामले में सीज किया है.
मौके से वाहन चालक फरार हो गया. वाहन को सीज़ कर डौली रेंज लाया गया. मामले में अज्ञात वाहन चालक/ स्वामी के विरुद्ध निकासी प्रपत्र का दुरुपयोग करने एवं निकासी प्रपत्र में अंकित मात्रा से 11.40 कुन्तल से अधिक उपखनिज का अभिवहन करने पर वन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत वन अपराध दर्ज कर लिया गया है. वन क्षेत्राधिकारी, डौली रेंज अनिल जोशी ने बताया कि प्रकरण की जांच की जा रही है. अवैध खनन के विरुद्ध भविष्य में कठोर कार्रवाई की जायेगी.