खटीमा: कुमाऊं सांस्कृतिक उत्थान समिति की ओर से पांच दिवसीय उत्तरायणी कौथिग का आगाज हो गया है. इस मौके पर भव्य शोभा यात्रा निकाली गई. स्कूली बच्चों ने पर्वतीय संस्कृतियों से जुड़ी शानदार कार्यक्रम की प्रस्तुती दी.
बता दें कि, उत्तरायणी कौथिग में विभिन्न संस्कृतियों की शानदार झलक देखने को मिली. स्कूली बच्चों ने सुंदर झांकियां निकाली. उत्तरायणी मेले के उद्घाटन के साथ ही पांच दिवसीय उत्तरायणी मेले का आगाज भी हो गया है. मेले में कुमाउंनी संस्कृति के साथ-साथ थारु, पंजाबी और अन्य समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें:पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, आठ किलो गांजा बरामद
मेला आयोजन से जुड़े लोगों के अनुसार, पिछले 14 सालों से सीमांत क्षेत्र खटीमा में उत्तरायणी मेले के माध्यम से युवाओं को उत्तराखंड की संस्कृति से जोड़ने का काम किया जा रहा है. देवभूमि की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने का काम इस मेले के माध्यम से कुमाऊं सांस्कृतिक समिति कर रही है.