गदरपुर: उत्तरायणी पर्व पर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. इस पर्व के समापन के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक दक्ष कार्की की प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पहुंचे चंदन सिंह नयाल को आयोजक समिति की ओर से सम्म्मनित भी किया गया.
बता दें कि इन दिनों क्षेत्र में उत्तरायणी पर्व की धूम मची हुई है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों द्वारा जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम कराए जा रहे हैं. दिनेशपुर चक्कीमोड़ में उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति द्वारा समापन के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें प्रसिद्ध गायक दक्ष कार्की के गीतों को सुनने जनसैलाब उमड़ पड़ा. वहीं, इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि चंदन सिंह नयाल को समिति द्वारा सम्म्मनित भी किया गया.
ये भी पढ़े: यहां का स्वादिष्ट गुड़ है देशभर में प्रसिद्ध, अलग-अलग राज्यों में पहुंचा रहा अपनी मिठास
इस मौके पर उत्तरायणी सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष सचिन राणा ने कहा कि पांच दिनों तक चलने वाले इस पर्व में विभिन्न कार्यक्रम कराए गए हैं. जिसके अंतिम दिन लोक गायक रमेश बाबू गोस्वामी और फेमस गायक स्वर्गीय पप्पू कार्की के बेटे दक्ष कार्कीआए. ये गायक पहले भी कार्यक्रम में आते रहे हैं. उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया है.