काशीपुर: नगर आयुक्त को ज्ञापन देने के बावजूद भी मांगे पूरी न होने को लेकर उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने महापौर ऊषा चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ ने महानगर आयुक्त को ज्ञापन देकर क्षेत्रफल के हिसाब से कर्मचारियों की नियुक्ति, ठेका प्रथा बंद करने और बकाया एरियर देने समेत 6 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था. जिसको लेकर महानगर आयुक्त ने सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया था.
ये भी पढ़ें: कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की बैठक, बीजेपी नेताओं के बहिष्कार का फैसला
वहीं, मांगें पूरी न होने पर आज संघ के दर्जनों सदस्यों ने नगर निगम परिसर में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने महापौर ऊषा चौधरी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के धरना प्रदर्शन का अखिल भारतीय वाल्मीकि नवयुवक संघ ने समर्थन किया.