रुद्रपुर: आज संघ लोक सेवा आयोग का परीक्षा परिणाम आ गया. जिसमें प्रदेश के कई युवाओं ने सफलता पाकर अपने परिवार और प्रदेश का नाम रोशन किया है. जिसमें रुद्रपुर की वरुणा ने 38वीं रैंक, नैनीताल की शैलजा पांडे ने 61वीं रैंक और हरिद्वार के उत्कर्ष ने 172वीं रैंक हासिल की है.
रुद्रपुर की बेटी वरुणा ने देश में 38वीं रैंक हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. वरुणा की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालो का तांता लगा हुआ है. वरुणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों को दिया है.
वरुणा बारह साल तक प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष रहे प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी पीडी अग्रवाल की भतीजी हैं. रुद्रपुर की कल्याणी व्यू कॉलोनी निवासी वरुणा अग्रवाल (25 वर्ष) ने साबित कर दिया कि मेहनत से बड़ा से बड़ा मुकाम हासिल किया जा सकता है.
उन्होंने सिविल सर्विसेज परिणाम में ऑल इंडिया स्तर पर 38वीं रैंक हासिल की है. पिता सुबोध अग्रवाल और भाई राहुल अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. उनकी माता साधना अग्रवाल गृहिणी हैं. बचपन से उन्हें पढ़ने का शौक रहा है. उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा शहर के जेसीज पब्लिक स्कूल से प्राप्त की.
ये भी पढ़ें: हरीश रावत का आरोप, योजनाओं के बजट खर्च में फिसड्डी सरकार
वरुणा ने बताया की उनके दादा बनवारी लाल अग्रवाल ने सबसे पहले उन्हें आईएएस बनने के लिए प्रोत्साहित किया. साल 2018-19 में सिम्बायोसिस इंस्टिट्यूट पुणे से कानून की डिग्री लेने के बाद वह यूपीएससी की तैयारी के लिए दिल्ली में कोचिंग ज्वाइन की. इस मुकाम को हासिल करने के लिए वह दो साल से लगातार मेहनत कर रही थी.
वरुणा ने बताया कि वह हर दिन आठ से दस घंटे पढ़ाई करती रही. परीक्षा के दिनों में 12 घंटे पढ़ाई की है. सिविल सर्विसेज परीक्षा के लिए कोई भी पूरी तैयार नहीं कर पाता है. इसलिए योजना के साथ पढ़ाई करनी होती है. परीक्षा की तैयार में स्मार्ट वर्क सबसे जरूरी होता है. जिसके लिए उन्होंने जमकर अभ्यास किया. उन्होंने कहा वह शिक्षा और समाज के कमजोर तबके के बच्चो के लिए काम करना चाहती है. वरुणा की सफलता पर शहरभर में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: AAP के 'रोजगार गारंटी यात्रा' पर गोदियाल ने उठाए सवाल, केजरीवाल से पूछा रोड मैप
नैनीताल की शैलजा पांडे ने भी संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल की है. उन्होंने 61वीं रैंक हासिल की. शैलजा पांडे ऊर्जा निगम के मुख्य अभियंता दीप चंद्र पांडे और बीडी पांडेय अस्पताल नैनीताल में डॉक्टर शोभा पांडेय की बेटी हैं. शैलजा ने हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में जिला टॉप किया था. वर्तमान में वह इंडियन ऑडिट एंड अकाउंट सर्विस (आईएएएस) की अहमदाबाद में ट्रेनिंग ले रही हैं.
हरिद्वार के उत्कर्ष ने संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल की है. 2018 में भी उन्होंने 306वीं रैंक हासिल की थी. उत्कर्ष आजकल देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की ट्रेनिंग ले रहे हैं. उत्कर्ष की इस उपलब्धि उनके परिजन बेहद खुश हैं.
बागेश्वर में कांडा के भदौरा गांव सिद्धार्थ धपोला ने भी यूपीएससी की परीक्षा में सफलता पाई है. उन्होंने लगातार यूपीएससी की तीसरी बार परीक्षा उत्तीर्ण की है. वर्तमान में सिद्धार्थ हैदराबाद में आईपीएस का प्रशिक्षण ले रहे हैं. सिद्धार्थ धपोला की उपलब्धि से उनके गांव में जश्न का माहौल है.