ETV Bharat / state

एसटीएफ ने पैंगोलिन के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार होने में सफल - Rudrapur pangolin smuggler arrested

उत्तराखंड एसटीएफ टीम ने रुद्रपुर वन प्रभाग की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए 34 किलोग्राम पैंगोलिन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया. वहीं, दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश में टीमें दबिश दे रही हैं.

uttarakhand stf arrested an accused in pangolin smuggling case
पैंगोलिन तस्करी मामले में एक गिरफ्तार,
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 6:16 PM IST

Updated : Jan 9, 2022, 9:40 PM IST

रुद्रपुर: एसटीएफ ने वन्यजीव तस्करी के आरोप में सुखविंदर को एक पैंगोलिन (34 किलोग्राम) के साथ रुद्रपुर वन्य प्रभाग से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया. पैंगोलिन शेड्यूल एक में वाइल्डलाइफ एक्ट में सरंक्षित जीव है. जिस की तस्करी प्रतिबंधित है.

राज्य में बढ़ते वन्यजीव तस्करी के मामले को देखते हुए डीजीपी ने रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने तराई केंद्र वन प्रभाग रुद्रपुर की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए महतोष मोड़ क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम सुखविंदर सिंह निवासी सिलबाती, उधम सिंह नगर बताया है. जिसके कब्जे से 34 किलो वजन का पैंगोलिन बरामद हुआ है.

पैंगोलिन शेड्यूल वन यानी टाइगर के समकक्ष दुर्लभ श्रेणी का जीव है. आरोपी के खिलाफ पीपल पड़ाव रेंज में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बता दें कि एसटीएफ ने साल 2019 में पैंगोलिन तस्करी के दो मामलों में 7 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया था.

पैंगोलिन तस्करी मामले में एक गिरफ्तार,

ये भी पढ़ें: यूपी और उत्तराखंड एसटीएफ ने मिलकर 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा

पीपल पड़ाव वन रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर वन्यजीव की तस्करी करने जा रहे हैं. जिस पर वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने सयुंक्त रूप से रुद्रपुर के महतोष मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक मोटरसाइकिल पर एक कट्टा लेकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. रोकने पर बाइक सवार एक युवक भाग खड़ा हुआ. जबकि दूसरे व्यक्ति को टीम ने दबोच लिया. आरोपी ने बताया कि दूसरा शख्स सुनील बरहैनी का रहने वाला है. वहीं, टीम दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ आरोपी तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. साथ ही पैंगोलिन तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी.

रुद्रपुर: एसटीएफ ने वन्यजीव तस्करी के आरोप में सुखविंदर को एक पैंगोलिन (34 किलोग्राम) के साथ रुद्रपुर वन्य प्रभाग से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक अन्य आरोपी मौके से फरार हो गया. पैंगोलिन शेड्यूल एक में वाइल्डलाइफ एक्ट में सरंक्षित जीव है. जिस की तस्करी प्रतिबंधित है.

राज्य में बढ़ते वन्यजीव तस्करी के मामले को देखते हुए डीजीपी ने रोक लगाने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने तराई केंद्र वन प्रभाग रुद्रपुर की टीम के साथ मिलकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए महतोष मोड़ क्षेत्र से एक वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्कर ने पूछताछ में अपना नाम सुखविंदर सिंह निवासी सिलबाती, उधम सिंह नगर बताया है. जिसके कब्जे से 34 किलो वजन का पैंगोलिन बरामद हुआ है.

पैंगोलिन शेड्यूल वन यानी टाइगर के समकक्ष दुर्लभ श्रेणी का जीव है. आरोपी के खिलाफ पीपल पड़ाव रेंज में वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. बता दें कि एसटीएफ ने साल 2019 में पैंगोलिन तस्करी के दो मामलों में 7 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया था.

पैंगोलिन तस्करी मामले में एक गिरफ्तार,

ये भी पढ़ें: यूपी और उत्तराखंड एसटीएफ ने मिलकर 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा

पीपल पड़ाव वन रेंजर रूप नारायण गौतम ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति मोटरसाइकिल पर वन्यजीव की तस्करी करने जा रहे हैं. जिस पर वन विभाग और एसटीएफ की टीम ने सयुंक्त रूप से रुद्रपुर के महतोष मोड़ पर चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक मोटरसाइकिल पर एक कट्टा लेकर दो युवक आते हुए दिखाई दिए. रोकने पर बाइक सवार एक युवक भाग खड़ा हुआ. जबकि दूसरे व्यक्ति को टीम ने दबोच लिया. आरोपी ने बताया कि दूसरा शख्स सुनील बरहैनी का रहने वाला है. वहीं, टीम दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है.

एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि एसटीएफ आरोपी तस्कर का आपराधिक इतिहास भी खंगाल रही है. साथ ही पैंगोलिन तस्करी के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. मामले में आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है. उन्होंने कहा उत्तराखंड एसटीएफ आगे भी वन्यजीव तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करती रहेगी.

Last Updated : Jan 9, 2022, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.