ETV Bharat / state

कोरोनाकाल में उत्तराखंड पुलिस हुई मालामाल, वसूला 19 करोड़ का जुर्माना - वसूला 19 करोड़ का जुर्माना

पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत मार्च माह से 14 अक्तूबर 2020 तक पुलिस ने प्रदेश भर में कोरोना उल्लंघन के 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े और 19 करोड़ 3 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है.

काशीपुर
कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस हुई मालामाल
author img

By

Published : Dec 23, 2020, 11:07 AM IST

Updated : Dec 23, 2020, 2:17 PM IST

काशीपुर: देश में कोरोना की मार से भले ही उद्योग धंधे चौपट हो गए हों, लेकिन उत्तराखंड पुलिस मालामाल होती चली जा रही है. कोरोना नियमों के उल्लंघन में सात माह के दौरान पुलिस ने पूरे प्रदेश में सामाजिक दूरी का पालन न करने, मास्क न पहनने, क्वारंटीन नियम तोड़ने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के पांच लाख से अधिक मामलों में 19 करोड़ से अधिक का संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला है. काशीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को पुलिस मुख्यालय की ओर से सूचना के अधिकार में मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म मामला: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च में लॉकडाउन और फिर कुछ माह बाद अनलॉक शुरू की थी. जिसके तहत पुलिस ने कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत मार्च माह से 14 अक्तूबर 2020 तक पुलिस ने प्रदेश भर में कोरोना उल्लंघन के 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े और 19 करोड़ 3 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. पकड़े गए मामलों में 76 हजार 279 मामले सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन, 3 लाख 77 हजार 498 मामले मास्क न पहनने, 947 मामले क्वारंटीन नियम तोड़ने और 216 मामले सोशल मीडिया पर कोरोना या लॉकडाउन के संबंध में गलत अफवाह फैलाने के हैं. वहीं, 73 हजार 732 अन्य मामले में और जीआरपी की ओर से 42 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया है.

कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस हुई मालामाल

नैनीताल पुलिस ने वसूला सबसे अधिक जुर्माना.

जिले का नामवसूला गया राशि (रुपए)
नैनीताल3,87,18,000
उधम सिंह नगर3,64,27,000
देहरादून3,34,60,000
उत्तरकाशी46,32,000
टिहरी65,02,000
चमोली44,35,000
रुद्रप्रयाग29,98,000
पौड़ी92,87,000
हरिद्वार2,90,50,000
अल्मोड़ा69,66,000
बागेश्वर52,54,000
चंपावत49,62,000
पिथौरागढ़76,34,000

देहरादून में सबसे अधिक लोगों ने तोड़े नियम और जीआरपी ने 310 मामले पकड़े.

जिले का नामनियम उल्लंघन के मामले
देहरादून01,55,489
हरिद्वार92,446
नैनीताल72,685
उधम सिंह नगर72,013
उत्तरकाशी11,197
टिहरी27,843
चमोली09,156
रुद्रप्रयाग09,250
पौड़ी27,791
अल्मोड़ा12,498
बागेश्वर16,125
चंपावत08,961
पिथौरागढ़12,888
नैनीताल72,685

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों में नैनीताल नंबर वन

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के मामले में नैनीताल जिला नंबर वन पर रहा. नैनीताल जिले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के 58, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में 26-26, अल्मोड़ा में 25 मामले दर्ज हुए. वहीं, उत्तरकाशी में 08, टिहरी में 10, चमोली में 01, पौड़ी में 11, देहरादून में 21, बागेश्वर में 16, चंपावत में 10, पिथौरागढ़ में 4 मामले दर्ज हुए. रुद्रप्रयाग और जीआरपी में कोई मामला दर्ज नहीं है.

काशीपुर: देश में कोरोना की मार से भले ही उद्योग धंधे चौपट हो गए हों, लेकिन उत्तराखंड पुलिस मालामाल होती चली जा रही है. कोरोना नियमों के उल्लंघन में सात माह के दौरान पुलिस ने पूरे प्रदेश में सामाजिक दूरी का पालन न करने, मास्क न पहनने, क्वारंटीन नियम तोड़ने और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के पांच लाख से अधिक मामलों में 19 करोड़ से अधिक का संयोजन शुल्क (जुर्माना) वसूला है. काशीपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता और आरटीआई कार्यकर्ता नदीमउद्दीन को पुलिस मुख्यालय की ओर से सूचना के अधिकार में मिली जानकारी में इसका खुलासा हुआ है.

ये भी पढ़ें: नाबालिग दुष्कर्म मामला: लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, आरोपियों को फांसी देने की मांग

कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने मार्च में लॉकडाउन और फिर कुछ माह बाद अनलॉक शुरू की थी. जिसके तहत पुलिस ने कोरोना संबंधित गाइडलाइन का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान पुलिस ने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की. जिसके तहत मार्च माह से 14 अक्तूबर 2020 तक पुलिस ने प्रदेश भर में कोरोना उल्लंघन के 5 लाख 28 हजार 672 मामले पकड़े और 19 करोड़ 3 लाख 66 हजार रुपये का जुर्माना वसूला है. पकड़े गए मामलों में 76 हजार 279 मामले सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन, 3 लाख 77 हजार 498 मामले मास्क न पहनने, 947 मामले क्वारंटीन नियम तोड़ने और 216 मामले सोशल मीडिया पर कोरोना या लॉकडाउन के संबंध में गलत अफवाह फैलाने के हैं. वहीं, 73 हजार 732 अन्य मामले में और जीआरपी की ओर से 42 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया है.

कोरोना काल में उत्तराखंड पुलिस हुई मालामाल

नैनीताल पुलिस ने वसूला सबसे अधिक जुर्माना.

जिले का नामवसूला गया राशि (रुपए)
नैनीताल3,87,18,000
उधम सिंह नगर3,64,27,000
देहरादून3,34,60,000
उत्तरकाशी46,32,000
टिहरी65,02,000
चमोली44,35,000
रुद्रप्रयाग29,98,000
पौड़ी92,87,000
हरिद्वार2,90,50,000
अल्मोड़ा69,66,000
बागेश्वर52,54,000
चंपावत49,62,000
पिथौरागढ़76,34,000

देहरादून में सबसे अधिक लोगों ने तोड़े नियम और जीआरपी ने 310 मामले पकड़े.

जिले का नामनियम उल्लंघन के मामले
देहरादून01,55,489
हरिद्वार92,446
नैनीताल72,685
उधम सिंह नगर72,013
उत्तरकाशी11,197
टिहरी27,843
चमोली09,156
रुद्रप्रयाग09,250
पौड़ी27,791
अल्मोड़ा12,498
बागेश्वर16,125
चंपावत08,961
पिथौरागढ़12,888
नैनीताल72,685

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों में नैनीताल नंबर वन

लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाने के मामले में नैनीताल जिला नंबर वन पर रहा. नैनीताल जिले में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने के 58, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर में 26-26, अल्मोड़ा में 25 मामले दर्ज हुए. वहीं, उत्तरकाशी में 08, टिहरी में 10, चमोली में 01, पौड़ी में 11, देहरादून में 21, बागेश्वर में 16, चंपावत में 10, पिथौरागढ़ में 4 मामले दर्ज हुए. रुद्रप्रयाग और जीआरपी में कोई मामला दर्ज नहीं है.

Last Updated : Dec 23, 2020, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.