ETV Bharat / state

मसूरी में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामला, कीन संस्था पर चला चाबुक, हुआ ये एक्शन - NIKAY CHUNAV 2025

कीन संस्था को अधिशासी अधिकारी की ओर से नोटिस दिया गया है, जिसमें व्यक्ति विशेष के फेसबुक पर प्रचार की बात सामने आई है.

action-on-violation-of-model-code-of-conduct-in-mussoorie
कीन संस्था के फेसबुक पर व्यक्ति विशेष के प्रचार का आरोप (ेSOURCE: ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 9:49 PM IST

मसूरी: निकाय चुनावों के मद्देनजर आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई देखी जा रही है. मसूरी की कीन संस्था भी कार्रवाई के घेरे में आ गई है. यहां कीन संस्था के कर्मचारियों को व्यक्ति विशेष के लिए प्रचार प्रसार करना महंगा पड़ गया है.

कीन संस्था को नोटिस, व्यक्ति विशेष के लिए किया प्रचार: मसूरी नगर पालिका चुनाव में कीन संस्था के कर्मचारियों द्वारा व्यक्ति विशेष के लिये प्रचार प्रसार किया गया. जिस पर मसूरी नगर पालिका प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए तत्काल संस्था के प्रबंधक को तलब किया है व इस मामले में उसने स्पष्टीकरण मांगा है. नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह ने कीन संस्था के प्रबंधक को स्थानीय निकाय के सामान्य निर्वाचन 2024 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर नोटिस भेजा है.

कीन कूड़ा निस्तारण के लिए अनुबंधित संस्था: नोटिस में अधिशासी अधिकारी ने कहा है कि कीन संस्था के कर्मचारियों द्वारा नगर स्थानीय निकाय के चुनाव के अंतर्गत एक व्यक्ति विशेष का प्रचार प्रसार फेसबुक के माध्यम से किया जा रहा है. संस्था नगर पालिका मसूरी में डोर टू डोर कूड़ा निस्तारण के लिए अनुबंधित संस्था है. ऐसे में अगर संस्था की ओर से किसी व्यक्ति विशेष का प्रचार किया जा रहा है तो ये आचार संहिता के उल्लंघन का मामला बनता है.

action-on-violation-of-model-code-of-conduct-in-mussoorie
कीन संस्था को नोटिस (SOURCE: ETV BHARAT)

रद्द हो सकता है अनुबंध: नोटिस में साफ तौर पर कहा गया है संस्था के कर्मचारियों द्वारा नगर निकाय चुनाव में व्यक्ति विशेष के प्रचार प्रसार किया जाना आदर्श आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है. अधिशासी अधिकारी ने तत्काल रूप से प्रचार प्रसार रोकते हुए इस संबंध में सुरक्षा का स्पष्टीकरण तत्काल प्रस्तुत करने को कहा है. अन्यथा इनके विरुद्ध नियम अनुसार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के तहत कार्रवाई करते हुए संस्था का अनुबंध निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाने का नोटिस दिया है. अधिशासी अधिकारी द्वारा इस संबंध में एसडीएम मसूरी और रिटर्निंग ऑफिसर मसूरी को भी पूरे मामले से अवगत करा दिया है.

बता दें निकाय चुनाव का शोर पूरे प्रदेश में गूंज रहा है. 23 जनवरी को प्रदेश में छोटी सरकार के लिए मतदान होना है. वहीं 25 जनवरी को मतगणना की जाएगी. छोटी सरकार की लड़ाई में बड़े-बड़े दिग्गजों की साख दांव पर है और तमाम राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए दम खम लगा रही हैं.

ये भी पढ़ें- आचार संहिता उल्लंघन पर DGP और वन मुखिया से जवाब तलब, IFS अफसरों को चुनाव ड्यूटी से दी राहत

ये भी पढ़ें- निकाय चुनाव: कांग्रेस ने BJP पर लगाया आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड निकाय चुनाव आचार संहिता के बीच 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारी बनी चुनौती, जानें परमिशन और प्रतिबंध

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.