ETV Bharat / state

ITBP अकादमी के निदेशक हुए रिटायर्ड, हिमवीरों ने दी भावभीनी विदाई - MUSSOORIE ITBP DIRECTOR RETIRED

आईटीबीपी अकादमी के निदेशक पीएस डंगवाल बुधवार को रिटायर्ड हुए. विदाई समारोह में उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.

MUSSOORIE ITBP DIRECTOR RETIRED
ITBP अकादमी के निदेशक हुए रिटायर्ड (PHOTO- ITBP ACADEMY)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 9:44 PM IST

मसूरीः भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अकादमी मसूरी परिसर के महानिरीक्षक/निदेशक पीएस डंगवाल को आज हिमवीरों ने भावभीनी विदाई दी. सैन्य परंपरा के मुताबिक पुष्प मालाओं से सुसज्जित वाहन को रस्सी द्वारा खींचकर जवानों ने अपनी भावनाओं का इजहार किया. वहीं, हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की मेन्टोर भावना डंगवाल को भी विदाई दी गई.

गौर है कि पीएस डंगवाल ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में 1987 में सहायक सेनानी के पद से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. अपने सेवाकाल में कुशल प्रशिक्षक के रूप में अकादमी को चार बार सेवाएं प्रदान की. पीएस डंगवाल द्वारा भारत की सीमाओं से पार जाकर भी संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति मिशन में देश का प्रतिनिधित्व किया है. जबकि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी को साल 2024 के बल स्थापना दिवस के मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र की ट्रॉफी दिलाने में भी उनका अहम योगदान था.

वहीं, हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की मेन्टोर भावना डंगवाल को भी इस मौके पर ऑफिसर्स वाइव्स द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. अकादमी ने कहा कि हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की गतिविधियों को रचनात्मक रूप से संचालित करने के लिए भागवा डंगवाल को उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. विदाई समारोह के आयोजन में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के एडजुटेंट अमरदीप सिंह, उप सेनानी अनुज कुमार, सहायक सेनानी समेत अकादमी एएसआई नरेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन विभाग और आईटीबीपी मिलकर पर्यटन को देंगे बढ़ावा, मुख्य सचिव ने किया MoU साइन

मसूरीः भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) अकादमी मसूरी परिसर के महानिरीक्षक/निदेशक पीएस डंगवाल को आज हिमवीरों ने भावभीनी विदाई दी. सैन्य परंपरा के मुताबिक पुष्प मालाओं से सुसज्जित वाहन को रस्सी द्वारा खींचकर जवानों ने अपनी भावनाओं का इजहार किया. वहीं, हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की मेन्टोर भावना डंगवाल को भी विदाई दी गई.

गौर है कि पीएस डंगवाल ने भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल में 1987 में सहायक सेनानी के पद से अपने कैरियर की शुरुआत की थी. अपने सेवाकाल में कुशल प्रशिक्षक के रूप में अकादमी को चार बार सेवाएं प्रदान की. पीएस डंगवाल द्वारा भारत की सीमाओं से पार जाकर भी संयुक्त राष्ट्र संघ के शांति मिशन में देश का प्रतिनिधित्व किया है. जबकि भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी को साल 2024 के बल स्थापना दिवस के मौके पर सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण केंद्र की ट्रॉफी दिलाने में भी उनका अहम योगदान था.

वहीं, हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की मेन्टोर भावना डंगवाल को भी इस मौके पर ऑफिसर्स वाइव्स द्वारा भावभीनी विदाई दी गई. अकादमी ने कहा कि हिमवीर वाइव्स वेलफेयर एसोसिएशन की गतिविधियों को रचनात्मक रूप से संचालित करने के लिए भागवा डंगवाल को उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा. विदाई समारोह के आयोजन में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के एडजुटेंट अमरदीप सिंह, उप सेनानी अनुज कुमार, सहायक सेनानी समेत अकादमी एएसआई नरेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा.

ये भी पढ़ेंः पर्यटन विभाग और आईटीबीपी मिलकर पर्यटन को देंगे बढ़ावा, मुख्य सचिव ने किया MoU साइन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.