ETV Bharat / state

उत्तराखंड में वनाग्नि के लिहाज से 7 जिले अति संवेदनशील, 30 जनवरी को एक साथ होगी मॉक ड्रिल - UTTARAKHAND FOREST FIRE

उत्तराखंड में वनाग्नि से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही मुकम्मल,30 जनवरी को अति संवेदनशील 7 जिलों के 17 स्थानों पर होगी मॉक ड्रिल

forest fire in Uttarakhand
उत्तराखंड में वनाग्नि (फोटो- ETV Bharat GFX)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 15, 2025, 10:00 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 10:43 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में हर साल वनाग्नि में लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो जाती है. ऐसे में अभी से ही वनाग्नि की घटनाओं पर लगाम लगाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रभावी नियंत्रण पाने और इनके विस्तार को सीमित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के निर्देशन में अत्यधिक संवेदनशील 7 जिलों के 17 स्थानों पर 30 जनवरी को मॉक ड्रिल की जाएगी. मॉक ड्रिल को लेकर एनडीएमए के वरिष्ठ अधिकारियों ने ओरिएंटेशन एवं कोऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उत्तराखंड पर एनडीएमए का फोकस: एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) सैयद अता हसनैन ने कहा कि उत्तराखंड विभिन्न प्रकार की आपदाओं को लेकर संवेदनशील राज्य है. इसलिए एनडीएमए का फोकस उत्तराखंड पर है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर साल आग से बेशकीमती वन संपदा नष्ट हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि वनाग्नि यानी जंगलों की आग पर प्रभावी तौर पर नियंत्रण किया जाए.

उन्होंने कहा कि पिछले साल अल्मोड़ा और नैनीताल में वनाग्नि पर जिस तरीके से नियंत्रण पाया गया, वो दिखाता है कि उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन तंत्र कितना सशक्त और मजबूत है. उन्होंने कहा कि आपदाओं का सामना करने के लिए आपसी समन्वय, संसाधन, ज्ञान और आपदा की पहचान करना जरूरी है. जितना क्षमता विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम करेंगे, उतने ही प्रभावी तरीके से आपदा का सामना कर सकेंगे.

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने फॉरेस्ट फायर जैसे मुद्दे पर मॉक ड्रिल करने और वनाग्नि की घटना का संज्ञान लेने पर एनडीएमए का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए वनाग्नि एक चुनौतीपूर्ण आपदा है. उम्मीद है कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने और प्रभावी नियंत्रण पाने की दिशा में यह मॉक ड्रिल उपयोगी साबित होगी.

उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार कमांडेंट आदित्य कुमार ने मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर सभी तकनीकी पहलुओं पर विस्तार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनडीएमए की कई टीमें उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग करेगी.

उत्तराखंड के लिए एक गंभीर आपदा वनाग्नि: उत्तराखंड के लिए वनाग्नि एक गंभीर आपदा है. एनडीएमए का प्रयास है कि सालाना होने वाली ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने कहा कि वनाग्नि से न सिर्फ वन संपदा को नुकसान पहुंचता है. बल्कि, मानव जीवन की हानि, स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव, पशु हानि और भू संपदा को भी नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है.

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान फायर फाइटर्स के पास सभी आवश्यक उपकरण और खुद की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए. उन्होंने आवश्यक उपकरणों की भी सूची विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मॉक ड्रिल में ड्रोन की तैनाती, सैटेलाइट फोन, वायरलैस फोन, दूरबीन आदि उपकरणों को रखने को कहा. साथ ही कहा कि आईआरएस सिस्टम में बताया गया है कि किस विभाग और किस अधिकारी के क्या दायित्व एवं कर्तव्य है.

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आपदाओं का प्रभावी तरीके से सामना करने में लोगों की सहभागिता आवश्यक है. इस दिशा में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण काम कर रहा है. आपदा प्रबंधन एक विभाग या किसी व्यक्ति का विषय नहीं है. बल्कि, आपदा का बेहतर तरीके से सामना तभी किया जा सकता है. जब विभिन्न विभाग, एनजीओ और स्थानीय समुदाय मिलकर काम करें.

उत्तराखंड के इन 7 संवेदनशील जिलों में किया जाएगा मॉक ड्रिल: वनाग्नि को लेकर सबसे संवेदनशील 7 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. कुमाऊं के अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और गढ़वाल के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी जिले में मॉक ड्रिल होगी. वहीं, 30 जनवरी को मॉक अभ्यास से पहले 28 जनवरी को टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए एनडीएमए के अधिकारी उत्तराखंड आएंगे.

ये भी पढ़ें-

देहरादून: उत्तराखंड में हर साल वनाग्नि में लाखों की वन संपदा जलकर खाक हो जाती है. ऐसे में अभी से ही वनाग्नि की घटनाओं पर लगाम लगाने पर जोर दिया जा रहा है. इसी कड़ी में प्रभावी नियंत्रण पाने और इनके विस्तार को सीमित करने के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के निर्देशन में अत्यधिक संवेदनशील 7 जिलों के 17 स्थानों पर 30 जनवरी को मॉक ड्रिल की जाएगी. मॉक ड्रिल को लेकर एनडीएमए के वरिष्ठ अधिकारियों ने ओरिएंटेशन एवं कोऑर्डिनेशन कॉन्फ्रेंस के जरिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

उत्तराखंड पर एनडीएमए का फोकस: एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) सैयद अता हसनैन ने कहा कि उत्तराखंड विभिन्न प्रकार की आपदाओं को लेकर संवेदनशील राज्य है. इसलिए एनडीएमए का फोकस उत्तराखंड पर है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में हर साल आग से बेशकीमती वन संपदा नष्ट हो जाती है. इसलिए जरूरी है कि वनाग्नि यानी जंगलों की आग पर प्रभावी तौर पर नियंत्रण किया जाए.

उन्होंने कहा कि पिछले साल अल्मोड़ा और नैनीताल में वनाग्नि पर जिस तरीके से नियंत्रण पाया गया, वो दिखाता है कि उत्तराखंड का आपदा प्रबंधन तंत्र कितना सशक्त और मजबूत है. उन्होंने कहा कि आपदाओं का सामना करने के लिए आपसी समन्वय, संसाधन, ज्ञान और आपदा की पहचान करना जरूरी है. जितना क्षमता विकास और प्रशिक्षण के क्षेत्र में काम करेंगे, उतने ही प्रभावी तरीके से आपदा का सामना कर सकेंगे.

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने फॉरेस्ट फायर जैसे मुद्दे पर मॉक ड्रिल करने और वनाग्नि की घटना का संज्ञान लेने पर एनडीएमए का आभार जताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के लिए वनाग्नि एक चुनौतीपूर्ण आपदा है. उम्मीद है कि वनाग्नि की घटनाओं को रोकने और प्रभावी नियंत्रण पाने की दिशा में यह मॉक ड्रिल उपयोगी साबित होगी.

उन्होंने कहा कि यह मॉक ड्रिल आईआरएस (इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम) की गाइडलाइन के अनुसार आयोजित की जाएगी. इस अवसर पर एनडीएमए के वरिष्ठ सलाहकार कमांडेंट आदित्य कुमार ने मॉक ड्रिल के आयोजन को लेकर सभी तकनीकी पहलुओं पर विस्तार जानकारी दी. उन्होंने बताया कि एनडीएमए की कई टीमें उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों पर मॉक ड्रिल की मॉनिटरिंग करेगी.

उत्तराखंड के लिए एक गंभीर आपदा वनाग्नि: उत्तराखंड के लिए वनाग्नि एक गंभीर आपदा है. एनडीएमए का प्रयास है कि सालाना होने वाली ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण किया जा सके. उन्होंने कहा कि वनाग्नि से न सिर्फ वन संपदा को नुकसान पहुंचता है. बल्कि, मानव जीवन की हानि, स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव, पशु हानि और भू संपदा को भी नुकसान पहुंचने की संभावना रहती है.

उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल के दौरान फायर फाइटर्स के पास सभी आवश्यक उपकरण और खुद की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध होना चाहिए. उन्होंने आवश्यक उपकरणों की भी सूची विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने मॉक ड्रिल में ड्रोन की तैनाती, सैटेलाइट फोन, वायरलैस फोन, दूरबीन आदि उपकरणों को रखने को कहा. साथ ही कहा कि आईआरएस सिस्टम में बताया गया है कि किस विभाग और किस अधिकारी के क्या दायित्व एवं कर्तव्य है.

आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने कहा कि आपदाओं का प्रभावी तरीके से सामना करने में लोगों की सहभागिता आवश्यक है. इस दिशा में उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण काम कर रहा है. आपदा प्रबंधन एक विभाग या किसी व्यक्ति का विषय नहीं है. बल्कि, आपदा का बेहतर तरीके से सामना तभी किया जा सकता है. जब विभिन्न विभाग, एनजीओ और स्थानीय समुदाय मिलकर काम करें.

उत्तराखंड के इन 7 संवेदनशील जिलों में किया जाएगा मॉक ड्रिल: वनाग्नि को लेकर सबसे संवेदनशील 7 जिलों में मॉक ड्रिल किया जाएगा. कुमाऊं के अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और गढ़वाल के देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी और पौड़ी जिले में मॉक ड्रिल होगी. वहीं, 30 जनवरी को मॉक अभ्यास से पहले 28 जनवरी को टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए एनडीएमए के अधिकारी उत्तराखंड आएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Jan 15, 2025, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.