गदरपुरः उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय की दरियादिली एक बार फिर दिखाई दी है. किसी कार्यक्रम से गदरपुर के गूलरभोज स्थित अपने आवास को लौटते वक्त सड़क पर उन्हें एक युवक दर्द से कराहते हुए दिखाई दिया. ऐसे में शिक्षा मंत्री ने नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपने एस्कॉर्ट वाहन से घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. हालांकि, अफसोस की बात ये है कि मौके पर स्थानीय लोग घायल युवक का वीडियो बना रहे थे.
सूबे में विवादों में रहने वाले मंत्री अरविंद पांडेय की दरियादिली की चौतरफा तारीफ हो रही है. वहीं, सोशल मीडिया में एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. मामला उस वक्त का है, जब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय अपने गूलरभोज स्थित आवास पर जा रहे थे. अचानक उन्हें सड़क पर दो युवक घायल हालत में दिखे. जिन्हें उन्होंने अपने एस्कॉर्ट वाहन से हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
पढ़ेंः पूर्व कैबिनेट मंत्री का बेटा गिरफ्तार, पुलिस से हुई नोकझोंक
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय युवकों के लिए भगवान का रूप बन कर आये. बताया जा रहा है कि समय पर उपचार मिल जाने की वजह से उसकी जान बच गई है. मिली जानकारी के अनुसार, पैदल जा रहे युवक को एक बाइक सवार युवक ने टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गय. स्थानीय लोग उन्हें उपचार की जगह वीडियो बना रहे थे कि अचानक कैबिनेट मंत्री की एस्कॉर्ट मौके पर पहुंची. उन्होंने तत्काल अपनी एस्कॉर्ट से घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया.