रुद्रपुर: जी20 की रामनगर में प्रस्तावित बैठक को लेकर आज मुख्य सचिव ने पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर तक निरीक्षण किया. इस दौरान अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. रामनगर में 28 से 30 मार्च तक प्रस्तावित जी20 की बैठक को लेकर आज मुख्य सचिव पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे.
मुख्य सचिव ने किया पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण: इस दौरान उन्होंने पंतनगर एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. जिसके बाद दोनों जनपदों के अधिकारियों संग बैठक की. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. जिसके बाद वह सड़क का निरीक्षण करने के लिए पंतनगर से रामनगर को रवाना हुए.
उत्तराखंड में होनी हैं जी20 की दो बैठक: उत्तराखंड में जी20 की दो प्रस्तावित बैठकों को लेकर प्रशासन ने कमर कसनी शुरू कर दी है. कुमाऊं के रामनगर में प्रस्तावित बैठक को लेकर आज मुख्य सचिव एसएस संधू पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एयरपोर्ट का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने एयरपोर्ट के निदेशक को एयरपोर्ट के सौंदर्यीकरण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
जिसके बाद उन्होंने उधमसिंह नगर और नैनीताल जनपद के अधिकारियों के साथ एयरपोर्ट में बैठक कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली. जिसके बाद वह कार से सड़क का जायजा लेते हुए रामनगर की और रवाना हुए. इससे पूर्व उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों को संबंधित रूट को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं. मीडिया से मुखातिब होते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि 28 से 30 मार्च तक प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार की रामनगर में जी20 की प्रस्तावित बैठक है.
ये भी पढ़ें: ऋषिकेश: जी20 सम्मेलन को लेकर तैयारी जोरों पर, शहर का होगा कायाकल्प
इस बैठक की तैयारियों को लेकर आज वह अधिकारियों संग पंतनगर एयरपोर्ट पहुंचे हैं. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट अधिकारियों को संबंधित दिशा निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सड़क और रामनगर क्षेत्र का निरीक्षण कर जो भी कामियां सामने आएंगी, उन्हें दूर करने के निर्देश दिए जायेंगे.