रुद्रपुरः आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार उधम सिंह नगर निवासी जग्गा से पुलिस ने करीब आठ घंटे तक पूछताछ कर अहम जानकारियां जुटाई. जेल से पैरोल पर आए फरार जग्गा और उसके साथी को दिल्ली पुलिस ने आतंकी गतिविधियों में गिरफ्तार किया था. जिसके बाद यूएसनगर पुलिस ने दिल्ली पहुंच कर आरोपी जग्गा से आठ घंटे से ज्यादा पूछताछ की है. जिसमें पुलिस को कई इनपुट मिले हैं.
उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि आरोपी जग्गा से पूछताछ में उत्तराखंड से संबंधित कई अहम इनपुट मिले हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस ने आतंकी गतिविधि में शामिल उधम सिंह नगर के गूलरभोज निवासी जगजीत सिंह उर्फ जग्गा समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया था. सूचना के बाद से ही यूएसनगर जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं, आरोपी जग्गा की गिरफ्तारी के बाद से उधम सिंह नगर पुलिस उससे पूछताछ के लिए दिल्ली में डेरा डाले हुई थी. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सीओ ऑपरेशन अनुष्का बडोला के नेतृत्व थाना गदरपुर पुलिस, एलआईयू, एसओजी की टीम को दिल्ली भेजा गया था. आरोपी जग्गा से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ चली है. पूछताछ में काफी सवालों के जवाब भी मिले हैं.
एसएसपी टीसी ने बताया कि आरोपी जग्गा और नौशाद को दिल्ली पुलिस ने यूएपीए एक्ट के तहत साजिश रचने और मर्डर के मामले में गिरफ्तार किया था. अब आरोपी जग्गा से कई बिंदुओं पर पूछताछ की गई. टीम ने आरोपी से पूछताछ में उसके साथी, उसके फाइनेंसर और उसकी गतिविधियां क्या थी? और क्या-क्या गतिविधियां आगे करने वाला था? इस बारे में जानकारी ली.
उन्होंने बताया कि कुछ बिंदुओ में काम किया जा रहा है. हालांकि, आरोपी ने टीम को उत्तराखंड में कोई बड़ी घटना का इनपुट नहीं दिया है. उन्होंने कहा कि आरोपी जग्गा जिला का वांटेड है. इसके लिए कोर्ट से परमिशन लेने के बाद बी वारेंट की प्रक्रिया की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः Delhi Terrorist Arrest: उत्तराखंड से जुड़े संदिग्ध आतंकी जग्गा के तार, पैरोल पर छूटने के बाद था फरार