गदरपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में विशेष कार्यों के लिए गदरपुर ब्लॉक के आनंदखेड़ा में तैनात ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सिन्दू सरकार को केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. सिन्दू सरकार ने क्षेत्र में नहर किनारे रह रहे लोगों को आवास दिलाने में अहम भूमिका निभाई है.
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना में अच्छे काम करने लिए शहरी विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सिन्दू सरकार को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है. क्षेत्र के धर्म नगर गांव के नहर किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे लोगों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाया था. जिसके बाद जिलाधिकारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए 16 परिवारों को आनंदखेड़ा में भूमि आवंटित करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान दिए.
ये भी पढ़ें:गदरपुर: बजरंग दल ने पाकिस्तानी सरकार के खिलाफ निकाला जुलूस, पाक पीएम पुतला फूंका
ग्राम विकास अधिकारी सुभाष सिन्दू सरकार ने कहा कि जिला प्रशासन तथा राजस्व प्रशासन द्वारा भूमिहीनों को आवासीय पट्टे उपलब्ध कराए गए थे. जिसमें 16 परिवारों को भूमि आवंटित की गई है. मकानों का निर्माण प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत चल रहा है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद सड़क, बिजली, नाली और पेयजल की विभिन्न योजनाओं को लाभार्थियों के घरों तक पहुंचाया जाएगा. जिसके लिए भारत सरकार ने सम्मानित किया .
लाभार्थी विष्णु सरकार ने कहा कि वे नहर किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे थे. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब लोगों को मकान दिए गए. मकान पाए सभी लाभार्थियों ने जिला प्रशासन और पीएम मोदी का आभार जताया है.