ETV Bharat / state

रुद्रपुर: UP पुलिस ने 20 लाख की पुरानी करेंसी के साथ 5 लोगों को किया अरेस्ट - रुद्रपुर हिंदी समाचार

उत्तर प्रदेश की फरीदपुर पुलिस ने 5 युवकों को बीस लाख रुपए की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन ऊधम सिंह नगर के दिनेशपुर के रहने वाले हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है.

five accused arrested
पुरानी करेंसी के साथ पांच आरोपी गिरफतार
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 11:37 AM IST

रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के फरीदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 5 लोगों को बीस लाख रुपए की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन आरोपी ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस दौरान एक अन्य युवक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

five accused arrested
पुरानी करेंसी के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फरीदपुर थाने की पुलिस ने पांच लोगों को बीस लाख रुपए की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन आरोपी ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर, जबकि अन्य दो आरोपी यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं. एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें: गलवान हिंसा : घटनास्थल पर 40 दिनों से पड़े हैं बड़ी संख्या में सैन्य वाहन

पुलिस के मुताबिक फरीदपुर थाना क्षेत्र की टीम विलासपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक कार आती दिखाई दी, जिस पर उत्तराखंड का नंबर लिखा था. पुलिस ने जब गाड़ी रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा, तभी टीम ने वाहन का पीछा कर उसे रोक कर 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने भागे हुए आरोपी का नाम गुरमेज बताया है. आरोपियों ने बताया कि वो पुराने नोटों को फरीदपुर के किसी बाबा के पास बदलने के लिए लेकर गए थे. नोट बदलने पर सभी का उसमें हिस्सा लगता. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना नाम विकास, सुखदेव और जयदेव बताया है, जो कि दिनेशपुर के रहने वाले हैं, जबकि देवेंद्र खजुरिया रामपुर और सुरेश पाल बदायूं का रहने वाला है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

रुद्रपुर: उत्तर प्रदेश के फरीदपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने 5 लोगों को बीस लाख रुपए की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन आरोपी ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस दौरान एक अन्य युवक मौके का फायदा उठा कर फरार हो गया. वहीं, गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया. न्यायालय के आदेश पर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

five accused arrested
पुरानी करेंसी के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के फरीदपुर थाने की पुलिस ने पांच लोगों को बीस लाख रुपए की पुरानी करेंसी के साथ गिरफ्तार किया है. इसमें से तीन आरोपी ऊधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर, जबकि अन्य दो आरोपी यूपी के बदायूं के रहने वाले हैं. एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब हो गया.

ये भी पढ़ें: गलवान हिंसा : घटनास्थल पर 40 दिनों से पड़े हैं बड़ी संख्या में सैन्य वाहन

पुलिस के मुताबिक फरीदपुर थाना क्षेत्र की टीम विलासपुर रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक कार आती दिखाई दी, जिस पर उत्तराखंड का नंबर लिखा था. पुलिस ने जब गाड़ी रोकने का इशारा किया तो चालक वाहन को घुमा कर भागने का प्रयास करने लगा, तभी टीम ने वाहन का पीछा कर उसे रोक कर 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र बुलाने के प्रस्ताव को गहलोत कैबिनेट ने दी मंजूरी, राज्यभर में प्रदर्शन आज

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने भागे हुए आरोपी का नाम गुरमेज बताया है. आरोपियों ने बताया कि वो पुराने नोटों को फरीदपुर के किसी बाबा के पास बदलने के लिए लेकर गए थे. नोट बदलने पर सभी का उसमें हिस्सा लगता. पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना नाम विकास, सुखदेव और जयदेव बताया है, जो कि दिनेशपुर के रहने वाले हैं, जबकि देवेंद्र खजुरिया रामपुर और सुरेश पाल बदायूं का रहने वाला है. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.