ETV Bharat / state

UP Irrigation Minister visit: यूपी के सिंचाई मंत्री ने किया किच्छा बैराज का निरीक्षण, अफसरों से की वार्ता - Kichha Barrage

यूपी के किसानों की गुहार सुनने के बाद यूपी के सिंचाई मंत्री किच्छा बैराज का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैराज के बारे में जानकारी ली, साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. जबकि बैराज साल 2021 की आपदा में बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 31, 2023, 12:26 PM IST

उधम सिंह नगर: साल 2021 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए किच्छा बैराज के निरीक्षण के लिए यूपी के सिंचाई मंत्री पहुंचे. इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बैराज से संबंधित सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने बैराज से किसानों को पर्याप्त रूप से पानी ना मिलने और नहर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही.

यूपी के बहेड़ी क्षेत्र के किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए यूपी के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह किच्छा स्थित बैराज में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैराज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैराज के बारे में चर्चा करते हुए क्षतिग्रस्त हुए बैराज अब तक ठीक ना होने का कारण भी जाना. दरअसल, किच्छा बैराज सहित कुछ डैम यूपी सरकार के अधीन हैं. वर्ष 2021 में आई आपदा में बैराज का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिस कारण बैराज में पानी को रोक पाना असम्भव हो रहा है. पानी ना रुकने से उत्तर प्रदेश के बहेड़ी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था. जिसकी शिकायत किसानों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की गई थी.
पढ़ें-Mahendra Bhatt statement: महेंद्र भट्ट के जोशीमठ में माओवादी वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- एक्शन लें

जिसके बाद सिंचाई मंत्री सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किच्छा बैराज पहुंचे और जानकारी ली. यूपी सिंचाई विभाग के जेई डीडी शर्मा ने बताया कि सिंचाई मंत्री द्वारा बैराज का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बैराज से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा बनाई गई परियोजना के बारे में भी सिंचाई मंत्री को अवगत कराया गया है. साथ ही परियोजना के लिए बजट ना मिलने की भी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही है.

उधम सिंह नगर: साल 2021 की आपदा में क्षतिग्रस्त हुए किच्छा बैराज के निरीक्षण के लिए यूपी के सिंचाई मंत्री पहुंचे. इस दौरान यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. उन्होंने बैराज से संबंधित सभी बिंदुओं पर अधिकारियों से चर्चा की. उन्होंने बैराज से किसानों को पर्याप्त रूप से पानी ना मिलने और नहर को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों से वार्ता करने की बात कही.

यूपी के बहेड़ी क्षेत्र के किसानों की समस्या का समाधान निकालने के लिए यूपी के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह किच्छा स्थित बैराज में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बैराज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैराज के बारे में चर्चा करते हुए क्षतिग्रस्त हुए बैराज अब तक ठीक ना होने का कारण भी जाना. दरअसल, किच्छा बैराज सहित कुछ डैम यूपी सरकार के अधीन हैं. वर्ष 2021 में आई आपदा में बैराज का कुछ हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था. जिस कारण बैराज में पानी को रोक पाना असम्भव हो रहा है. पानी ना रुकने से उत्तर प्रदेश के बहेड़ी क्षेत्र के किसानों को सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा था. जिसकी शिकायत किसानों द्वारा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से की गई थी.
पढ़ें-Mahendra Bhatt statement: महेंद्र भट्ट के जोशीमठ में माओवादी वाले बयान पर भड़की कांग्रेस, कहा- एक्शन लें

जिसके बाद सिंचाई मंत्री सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ किच्छा बैराज पहुंचे और जानकारी ली. यूपी सिंचाई विभाग के जेई डीडी शर्मा ने बताया कि सिंचाई मंत्री द्वारा बैराज का निरीक्षण किया गया. उन्होंने बैराज से संबंधित जानकारी ली. उन्होंने बताया कि पूर्व में विभाग द्वारा बनाई गई परियोजना के बारे में भी सिंचाई मंत्री को अवगत कराया गया है. साथ ही परियोजना के लिए बजट ना मिलने की भी जानकारी दी गई है. उन्होंने कहा कि मंत्री द्वारा मामले में विभाग के उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालने की बात कही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.