रुद्रपुर: ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के फुलसुंगी में फायर झोंकने का मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक घायल हुआ है. आरोपी मौके पर तमंचा छोड़ भाग खड़े हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के फुलसुंगी में एक युवक पर फायर झोंकने का मामला सामने आया है.
गनीमत रही की गोली गर्दन के ऊपर हिस्से को छू कर निकल गई. फायरिंग की आवाज सुन कर क्षेत्र में हड़कंप मच गया. भीड़ एकत्रित होती देख आरोपी तमंचा छोड़कर भाग गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगलाना शुरू कर दिया है.
पढ़ें- चंपावत उपचुनाव के चलते भारत नेपाल बॉर्डर सील, अब 1 जून को खुलेगी सीमा
मामले में अभी तक पीड़ित ने पुलिस को कोई भी तहरीर नहीं सौंपी है. पीड़ित सानू प्रताप ने बताया की कल शाम कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया था. आज सुबह साढ़े 11 बजे वह किसी परिचित से मिलने धनवंत्री अस्पताल गया था. इस दौरान कुछ अज्ञात युवकों ने उसे घेर लिया. जिसके बाद उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी. इस दौरान एक ने तमंचे से फायर झोंक दी. गोली उसके ऊपरी हिस्से को छूकर निकल गई. इतने में वहां भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद आरोपी मौके पर तमंचा छोड़कर भाग खड़े हुए.