खटीमा: शुक्रवार सुबह नदन्ना नहर के पास एक अज्ञात शव मिलने से हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने सबसे पहले शव को कब्जे में लिया. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि लाश की गर्दन और सिर पर किसी धारधार हथियार से हमला किये जाने के निशान मिले हैं. मामले की छानबीन के पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा के चकरपुर नदन्ना नहर के पास एक अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई.खून से सने शव को देकर स्थानीय लोगों की आंखें-फटी की फटी रह गई.जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल शव के मिलने की जानकारी पुलिस को दी.
पढ़ें-RTO कर्मचारी के घर लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी मुकदमा दर्ज
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. जिसमें उन्हें चारों ओर खून फैला मिला. जिसके बाद पुलिस ने मामले में हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के सिर व गर्दन पर धारदार हथियार के निशान साफ तौर प देखे जा सकते हैं, जो कि हत्या की ओर इशारा करते हैं.
पढ़ें-29 अक्टूबर को यमुनोत्री धाम के कपाट हो जाएंगे बंद, यहां होंगे दर्शन
पुलिस ने बताया कि फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पायी है. खटीमा कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि मामले में हत्या की आशंका को देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ पाएगी. संजय पाठक ने बताया कि फिलहाल पुलिस मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गई है.