रुद्रपुर: उधम सिंह नगर एसएसपी दलीप सिंह ने अपराधों को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिलों में हुई चोरी, वाहन चोरी और लूट की वारदातों को लेकर नाराजगी भी जताई. उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों को लंबित मामलों को जल्द निपटाने का निर्देश दिया है. इस दौरान उन्होंने कुंभ मेला-2019 प्रयागराज में बेहतर कार्य करने वाले जवानों और अधिकारियों को सम्मानित भी किया.
उधम सिंह नगर की कमान संभालने के बाद एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने पुलिस कार्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ क्राइम बैठक की गई. बैठक में एसएसपी ने सभी अधिकारियों को जनपद में कोरोना संबंधी नियमों को सख्ती से पालन करवाने को कहा है. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए.
ये भी पढ़ेंः जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर होगा कोरोना टेस्ट, आंधे घंटे में हाथ पर होगी रिपोर्ट
वहीं, जनपद में लगातार बढ़ रहे धोखाधड़ी और साइबर अपराधों के परिपेक्ष्य में सभी को सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से आमजन को जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया. इस दौरान कुंभ मेला 2019 प्रयागराज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी और पुलिस कर्मियों को कुंभ सेवा मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया.