ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर DM युगल किशोर पंत ने लगाई ई चौपाल, 48 समस्याएं सुनी, 23 का निस्तारण

जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ई चौपाल के माध्यम से बलखेड़ा गांव के लोगों की समस्याएं सुनीं. जिलाधिकारी की ई चौपाल में कुल 48 समस्याएं दर्ज हुईं. 23 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया. ई चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं आवास चाहने, पेयजल तथा शौचालय, खड़ंजा निर्माण, राशन कार्ड आदि से संबंधित रहीं.

E Choupal
ई चौपाल
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 1:52 PM IST

खटीमा: उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ई चौपाल के माध्यम से उप तहसील नानकमत्ता के ग्राम बलखेड़ा की समस्याएं सुनीं. जिला मुख्यालय से गांव बलखेड़ा आने-जाने में लगने वाले समय से भी कम समय में समस्याओं का निस्तारण किया गया. जिला स्तरीय अधिकारियों के आवागमन में लगने वाले लगभग 2 घंटे 24 मिनट की हुई बचत. ई चौपाल में 48 समस्याएं दर्ज हुईं, जिनमें से 23 समस्याओं निस्तारण किया गया.

जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कार्यालय के सभागार में एक घंटे 9 मिनट तक चली ई समाधन चौपाल के माध्यम से उप तहसील नानकमत्ता के बलखेड़ा गांव की समस्याएं सुनीं. ई चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं आवास चाहने, पेयजल तथा शौचालय, खड़ंजा निर्माण, राशन कार्ड आदि से संबंधित रहीं.

उधम सिंह नगर डीएम युगल किशोर पंत ने लगाई ई चौपाल.

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को अटल आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता में आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर प्रस्तावित करने और जिन पात्र व्यक्तियों का नाम सर्वे सूची में शामिल नहीं है, उनका नाम आगामी सर्वे सूची में अवश्य शामिल कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को पानी आने के स्रोत और जल निकासी के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- दो दिन से बंद पड़ी केदारनाथ यात्रा कुछ देर के लिए खुली, 8 हजार तीर्थयात्री हुए रवाना

बलखेड़ा ग्राम वासियों ने प्राथमिक विद्यालय बलखेड़ा में दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक यूकेलिप्टिस के पेड़ों का कटान करने की मांग की. इस पर जिलाधिकारी ने दुर्घटना संभावित पेड़ों का प्राथमिकता से तत्काल पातन कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए.

खटीमा: उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने ई चौपाल के माध्यम से उप तहसील नानकमत्ता के ग्राम बलखेड़ा की समस्याएं सुनीं. जिला मुख्यालय से गांव बलखेड़ा आने-जाने में लगने वाले समय से भी कम समय में समस्याओं का निस्तारण किया गया. जिला स्तरीय अधिकारियों के आवागमन में लगने वाले लगभग 2 घंटे 24 मिनट की हुई बचत. ई चौपाल में 48 समस्याएं दर्ज हुईं, जिनमें से 23 समस्याओं निस्तारण किया गया.

जन समस्याओं के निस्तारण के लिए जिलाधिकारी युगल किशोर पंत ने जिला कार्यालय के सभागार में एक घंटे 9 मिनट तक चली ई समाधन चौपाल के माध्यम से उप तहसील नानकमत्ता के बलखेड़ा गांव की समस्याएं सुनीं. ई चौपाल में सर्वाधिक समस्याएं आवास चाहने, पेयजल तथा शौचालय, खड़ंजा निर्माण, राशन कार्ड आदि से संबंधित रहीं.

उधम सिंह नगर डीएम युगल किशोर पंत ने लगाई ई चौपाल.

जिलाधिकारी ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को अटल आवास योजना के अन्तर्गत पात्रता में आने वाले व्यक्तियों की सूची बनाकर प्रस्तावित करने और जिन पात्र व्यक्तियों का नाम सर्वे सूची में शामिल नहीं है, उनका नाम आगामी सर्वे सूची में अवश्य शामिल कराने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग के अभियंताओं को पानी आने के स्रोत और जल निकासी के लिए कार्य योजना बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें- दो दिन से बंद पड़ी केदारनाथ यात्रा कुछ देर के लिए खुली, 8 हजार तीर्थयात्री हुए रवाना

बलखेड़ा ग्राम वासियों ने प्राथमिक विद्यालय बलखेड़ा में दुर्घटना की दृष्टि से खतरनाक यूकेलिप्टिस के पेड़ों का कटान करने की मांग की. इस पर जिलाधिकारी ने दुर्घटना संभावित पेड़ों का प्राथमिकता से तत्काल पातन कराने के निर्देश उप जिलाधिकारी को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.