उधम सिंह नगर: जिलाधिकारी नीरज खैरवाल ने राष्ट्रीय राजमार्ग-87 पर बनने वाले ओवर ब्रिज निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान डीएम ने कार्य में हो रही देरी को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों और कार्यदायी संस्था की जमकर क्लास लगाई. साथ ही अगले 3 दिनों में कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं.
आपको बता दें कि एनएच-87 पर जिला अस्पताल से लेकर सोनी होटल तक ओवर ब्रिज का निर्माण हो रहा है, लेकिन धीमी गति से चल रहे निर्माण कार्य को लेकर डीएम ने संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई है. साथ ही फ्लाई ओवर के दोनों ओर 2-2 सौ मीटर पैच सर्विस लेन निर्माण कार्य 3 दिन के अंदर शुरू करने का आदेश भी दिए हैं. जिससे की यहां यातायात सुचारू रूप से चल सके.
जिलाधिकारी ने कहा एनएचएआई के अधिकारियों को सर्विस लेन बनाने में जो समस्या समाने आ रही है. उसके समाधान हेतु अपर जिला अधिकारी उत्तम सिंह चौहान से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया है.
गौरतलब है कि पूर्व में भी एनएचएआई और कार्यदायी संस्था को कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए थे, लेकिन 15 दिन बीत जाने के बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हुआ. जिसके बाद मंगलवार को जिलाधिकारी द्वारा एनएचएआई और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को धीमे निर्माण कार्य को लेकर फटकार लगाई गई.