रुद्रपुर: मॉनसून की दस्तक से पहले आपदा से निपटने के लिए उधम सिंह नगर जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है. 29 बाढ़ चौकियां, तहसीलों में कंट्रोल रूम बनाए गए हैं. पहली बार मॉनसून सत्र में एनडीआरएफ का सहयोग भी जिला प्रशासन को मिलने जा रहा है.
मॉनसून से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली गई है. पहाड़ों में मॉनसून सीजन में तराई में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं, जिसको लेकर प्रशासन ने जनपद में 29 बाढ़ चौकियां बनाई गई हैं. इसके अलावा सभी तहसीलों में कंट्रोल रूम बना दिए गए हैं. जिला मुख्यालय रुद्रपुर में एक मॉनिट्रिंग के लिए कंट्रोल रूम बनाया गया है.
ये भी पढ़ें: खबर का असर: उत्तराखंड सरकार कराएगी मासूम बेटियों के पिता का इलाज, CM धामी ने दिए निर्देश
जनपद खटीमा, सितारगंज, बाजपुर और काशीपुर को संवेदनशील क्षेत्रों में रखा गया है. जिला मुख्यालय में नदी नालों की साफ सफाई की जा रही है. मोटर बोर्ड की भी तैनाती की जा चुकी है. खाद्यान से संबंधित ठेकेदारों से प्री टेंडर ले लिया गया है. आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली गई है.
पहली बार मॉनसून सीजन में आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ का भी सहयोग लिया जाएगा. गौरतलब है कि पूर्व में आई मूसलाधार बारिश ने रुद्रपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात हो गए थे. एडीएम ललित नारायण मिश्र ने कहा जनपद में मॉनसून में आने वाले आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.