रुद्रपुर: पुलिस द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म (Operation Evening Storm) के तहत शहर में सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए सत्यापन की कार्रवाई की गई. सत्यापन के दौरान टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र (fake certificate) बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को हिरासत में लिया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ (Rudrapur Police Action) कर रही है.
पंतनगर थाना क्षेत्र स्थित मेट्रोपोलिस कॉलोनी क्षेत्र में पुलिस प्रशासन द्वारा एंटी न्यूसेंस स्क्वायड टीम (anti nuisance squad) के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान टीम द्वारा कॉलोनी और बाहर खड़े वाहनों को चेक किया गया. अभियान के दौरान एसएसपी, एसपी सिटी के साथ थानों की फोर्स तैनात रही. चेकिंग के दौरान टीम ने फर्जी प्रमाण पत्र बनाने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से प्रिंटर, कई कॉलेज की मुहरें और दस्तावेज भी बरामद हुए हैं. थाना पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, पूछताछ कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें-लैंसडाउन में घूस मांगने का ऑडियो वायरल, राजस्व उप निरीक्षक और कानूनगो पर लगा आरोप
हल्द्वानी में बैटरी चोर गिरफ्तार: हल्द्वानी में सोलर पैनल की बैटरी चोरी का लालकुआं कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार (thief arrested in haldwani) किया है. जिनके पास से पांच सोलर पैनल की बैटरी बरामद की गई हैं. लालकुआं पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिनव चौधरी ने बताया कि लालकुआं नगर पंचायत द्वारा जगह-जगह लगाए गए सरकारी सोलर पैनल की बैटरी चोरी होने की शिकायतें सामने आ रही थी.
पूरे मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चोरों की तलाश शुरू की. सीसीटीवी कैमरे के आधार पर पुलिस ने 3 चोरों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से चोरी किए गए 5 सोलर पैनल की बैटरियां बरामद की गई हैं. पकड़े गए आरोपियों के नाम दीपक शर्मा, जितेंद्र कश्यप और इरफान खान हैं, जो लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.