खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद की सीमांत कोतवाली खटीमा पुलिस को वाहन चोरी के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. खटीमा पुलिस ने काफी लंबे समय से क्षेत्र में हो रही वाहन चोरी के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने चोरी की तेरह मोटरसाइकिलों के साथ दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी वाहन चोरों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.
पढ़ें- सात सन्यासी अखाड़े पूरे वैभव के साथ करेंगे महाशिवरात्रि में शाही स्नान, जूना अखाड़ा करेगा अगुवाई
वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए सीओ मनोज ठाकुर ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मेलाघाट रोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास झनकइया की ओर से बाइक पर आ रहे एक युवक विनीत निवासी थाना बिलसंडा जिला पीलीभीत यूपी को पकड़ा.
पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को तोहफा, एम्स ऋषिकेश में होगा मुफ्त इलाज
पुलिस ने विनीत की निशानदेही पर रामवीर निवासी थाना झनकईया गांव छोटी बगुलिया को उसके घर से चार चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस ने दोनों वाहन चोरों की निशानदेही पर चोरी की कुल 13 मोटरसाइकिल बरामद की. जिसमें से पांच खटीमा थाना क्षेत्र से, एक सितारगंज थाना क्षेत्र, एक ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र, दो टनकपुर थाना क्षेत्र, एक पीलीभीत, दो बरेली से और एक नैनीताल से चोरी हुई थी.