खटीमाः उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली क्षेत्र खटीमा में बाजार चौकी पुलिस ने 4 ग्राम स्मैक के साथ दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
वहीं, जिले में पुलिस द्वारा नशे के बढ़ते प्रचलन पर रोक लगाने के लिए नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत सीमांत कोतवाली खटीमा में बाजार चौकी पुलिस ने इस्लाम नगर क्षेत्र से स्मैक बेचने के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए युवकों की पहचान इमरान पुत्र जमील और फरमान पुत्र मुनब्बर के रूप में हुई है. पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से 4 ग्राम स्मैक भी बरामद किया है.
ये भी पढ़ेंः रुड़की में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमिका के दो बच्चों को प्रेमी ने गंगनहर में फेंका
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपी क्षेत्र में युवाओं को स्मैक सप्लाई करते थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज करते कोर्ट में पेश किया. जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया.