खटीमाः कोरोना काल में भी स्मैक तस्करी का कारोबार जोरों पर हैं. इसी कड़ी में पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. मौके पर आरोपियों के पास से 50 ग्राम स्मैक बरामद किया है. जिसकी अंतराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी जा रही है.
चंपावत की एसओजी और टनकपुर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चलाया. जहां दो स्मैक तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े. पुलिस क्षेत्राधिकारी वीसी पंत ने बताया कि एक आरोपी का नाम अर्जुन सिंह है जो सोरहा, फतेहगंज (बरेली) का रहने वाला है. जबकि, दूसरे आरोपी का नाम पातीराम है जो तोतारा, फतेहगंज (बरेली) का निवासी है.
ये भी पढ़ेंः बेरीनागः कच्ची शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वो बरेली से स्मैक लेकर उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्र में सप्लाई करते थे. वहीं, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है. बता दें कि इससे पहले भी टनकपुर में पुलिस ने 18 मई को 50 ग्राम स्मैक बरामद की थी.