काशीपुर: लॉकडाउन के बीच उधम सिंह नगर के काशीपुर में सैकड़ों लोग फंस गये हैं. दूरदराज के क्षेत्रों से पैदल चलकर आ रहे शरणार्थियों के लिए काशीपुर नगर निगम आगे आया है. नगर निगम की तरफ से शिविरों के जरिए इन लोगों को राहत पहुंचाई जा रही है.
कोरोना वायरस को हराने के लिए देशभर में लॉकडाउन जारी है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद कई लोग अन्य राज्यों में फंस गये हैं. जिसके बाद रोजी-रोटी का संकट गहराने के बाद कई लोग पैदल ही अपने घरों को निकल पड़े. ऐसे ही दूरदराज के क्षेत्रों से पैदल चलकर पहुंचे शरणार्थियों को काशीपुर नगर निगम राहत पहुंचा रहा है.
पढ़ें: कोरोना से जंग: मेडिकल कॉलेज में 200 बेड का आइसोलेशन वार्ड तैयार
इन शरणार्थियों को राहत पहुंचाने के लिए काशीपुर नगर निगम ने पहल करते हुए काशीपुर में राहत शिविर बनाये हैं. नगर निगम के एसएनए आलोक कुमार उनियाल ने बताया कि काशीपुर में दो राहत शिविर आईआईएम काशीपुर के हॉस्टल और पं. गोविंद बल्लभ पंत इंटर कॉलेज को शुरुआती तौर पर बनाया गए है.
वहीं, एसएनए आलोक कुमार उनियाल ने बताया कि इन दोनों राहत शिवरों में 30 शरणार्थियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा और अन्य स्थानों को भी राहत शिविरों के लिए चयनित किया जा रहा है.