रुद्रपुर: उधम सिंह नगर के किच्छा कोतवाली पुलिस ने दो पदरियों को भोले भाले लोगों का धर्मांतरण कराने का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किया है. आरोपी पिछले कुछ दिनों से किच्छा के आजादनगर बंगाली कालोनी में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र की आड़ में लोगों का धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास कर रहे थे.
उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में धर्मांतरण कराने के मामले में थाना पुलिस ने बरेली के दो पादरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को थाना पुलिस ने कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. दरअसल, 9 जून को थाना पुलिस को सोनेरा के पूर्व प्रधान राजकुमार कोली ने तहरीर सौंपकर बताया की कुछ अज्ञात व्यक्ति आजादनगर सौनेरा बंगाली कालोनी में लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने का काम कर रहे हैं. अज्ञात व्यक्ति कई दिनों से मकान किराये पर लेकर लोगों का धर्म परिवर्तन का खेल कर रहे हैं.
पढे़ं- उत्तरकाशी धर्मांतरण मामलाः नए कानून के तहत होगी कार्रवाई, 10 साल की हो सकती है सजा
इस सूचना पर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो मामले में सत्यता पाई गई. जिसके बाद किच्छा थाना पुलिस ने दोनो संदिग्ध आरोपियों को बहेड़ी से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपना नाम विकास कुमार और अंकित पाल निवासी बरेली उत्तर प्रदेश प्रदेश. ये बरेली में पादरी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी गरीब बस्तियों में प्रौढ़ शिक्षा केंद्र खोलकर मासूम लोगों को बहला- फुसलाकर धर्मांतरण कराने का प्रयास करते हैं. सीओ ओम प्रकाश ने बताया दो आरोपियों को धर्मांतरण का प्रयास करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मामले में अग्रिम कार्यवाही जारी है.
पढे़ं- उत्तरकाशी में क्रिसमस पर सामूहिक धर्मांतरण को लेकर बवाल, ईसाई मिशनरी के लोगों पर मुकदमा दर्ज