नानकमत्ता: उधम सिंह नगर जिले के थाना नानकमत्ता क्षेत्र में दबिश देने गयी पुलिस पर बदमाश ने फायरिंग कर दी. जिसमें थाने के एसओ और एक सिपाही घायल हो गये. बीती रात हुई पुलिस और बदमाश के बीच इस मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को दो हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
बदमाश गदरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. जिस पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस घटना के बाद आरोपी बदमाश पर मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं बहादुर घायल पुलिसकर्मियों का नाम नकद इनाम और मेडल के लिए चयनित किया गया है.
पढे़ं- शिक्षा सचिव ने स्वीकारा खामियों से भरा है तबादला एक्ट, जानें- क्या है हकीकत
जिले के एसपी सिटी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नानकमत्ता पुलिस को एक बदमाश के छिपे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस द्वारा बदमाश को पकड़ने के लिए दबिश दी गई. इस दौरान बदमाश ने पुलिसवालों पर फायरिंग कर दी. जिसमें दो पुलिसवाले घायल हो गये हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.