ETV Bharat / state

हिमाचल से पैसे और मोबाइल लेकर फुर्र हुए दो लोग, आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा पीड़ित - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखंड के दो युवकों पर हिमाचल में चोरी करने का आरोप लगा है. चोरी का वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हैं. पीड़ित शनिवार को चोरों की तालाश में उत्तराखंड के काशीपुर पहुंचा और पुलिस से मदद मांगी.

काशीपुर
काशीपुर
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 7:22 PM IST

काशीपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले दो युवकों पर हिमाचल प्रदेश में चोरी का आरोप है. दोनों पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश से एक लाख तीस हजार रुपये और दो मोबाइल चोरी करके फरार हुए हैं. दोनों के खिलाफ कुल्लू जिले के भुंतर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित शनिवार को आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के पंजाबी सराय इलाके के रहने वाले अमन और मंझरा हिमाचल में काम की तलाश में गए थे. हिमाचल में दोनों सलीम खान निवासी हाट बजौरा गांव जिला कुल्लू से मिले. सलीम खान का दिल्ली दरबार के नाम से हिमाचल के मंडी जिले में होटल है. साथ ही उनका अनार का बगीचा भी है.

पढ़ें- काठगोदाम हत्या: बेटी के मेहंदी रचे हाथ खून से रंगने वाले पिता-भाई गिरफ्तार, लव मैरिज से थे नाराज

सलीन ने दोनों को बगीचे में आनार तोड़ने के काम पर रख लिया था. दोनों को रात में उसने अपने यहां एक कमरे में ठहराया. लेकिन सुबह होने से पहले ही दोनों आरोपी व्यक्ति कमरे के बाहर से कुंडा लगाकर फरार हो गये. उस कमरे में सलीम के दो भाई और दो लड़के भी रात में सोये हुए थे.

सलीम के मुताबिक जब उनके दोनों भाई सोकर उठे तो कमरे का गेट नहीं खुला. उन्होंने आवाज लगाई तो किसी राहगीर ने बाहर से गेट खोला. इस दौरान आरोपी अपने साथ कमरे में रखा एक बैग लेकर भी गए थे, जिसमें करीब 1.30 लाख रुपए थे. वहीं आरोपी दो मोबाइल भी चोरी करके ले गए.

सलीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कुल्लू जिले के भुंतर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. शनिवार को पीड़ित सलीम खान दोनों आरोपियों की तलाश में उत्तराखंड पहुंचा और काशीपुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. काशीपुर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

काशीपुर: उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के रहने वाले दो युवकों पर हिमाचल प्रदेश में चोरी का आरोप है. दोनों पर आरोप है कि वे हिमाचल प्रदेश से एक लाख तीस हजार रुपये और दो मोबाइल चोरी करके फरार हुए हैं. दोनों के खिलाफ कुल्लू जिले के भुंतर थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित शनिवार को आरोपियों की तलाश में काशीपुर पहुंचा.

जानकारी के मुताबिक काशीपुर के पंजाबी सराय इलाके के रहने वाले अमन और मंझरा हिमाचल में काम की तलाश में गए थे. हिमाचल में दोनों सलीम खान निवासी हाट बजौरा गांव जिला कुल्लू से मिले. सलीम खान का दिल्ली दरबार के नाम से हिमाचल के मंडी जिले में होटल है. साथ ही उनका अनार का बगीचा भी है.

पढ़ें- काठगोदाम हत्या: बेटी के मेहंदी रचे हाथ खून से रंगने वाले पिता-भाई गिरफ्तार, लव मैरिज से थे नाराज

सलीन ने दोनों को बगीचे में आनार तोड़ने के काम पर रख लिया था. दोनों को रात में उसने अपने यहां एक कमरे में ठहराया. लेकिन सुबह होने से पहले ही दोनों आरोपी व्यक्ति कमरे के बाहर से कुंडा लगाकर फरार हो गये. उस कमरे में सलीम के दो भाई और दो लड़के भी रात में सोये हुए थे.

सलीम के मुताबिक जब उनके दोनों भाई सोकर उठे तो कमरे का गेट नहीं खुला. उन्होंने आवाज लगाई तो किसी राहगीर ने बाहर से गेट खोला. इस दौरान आरोपी अपने साथ कमरे में रखा एक बैग लेकर भी गए थे, जिसमें करीब 1.30 लाख रुपए थे. वहीं आरोपी दो मोबाइल भी चोरी करके ले गए.

सलीम ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कुल्लू जिले के भुंतर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. शनिवार को पीड़ित सलीम खान दोनों आरोपियों की तलाश में उत्तराखंड पहुंचा और काशीपुर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. काशीपुर पुलिस भी मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.