ETV Bharat / state

नौकरी की तलाश में निकले थे युवक और युवती, बेकाबू ट्रक ने रौंदा

author img

By

Published : Nov 19, 2020, 6:28 PM IST

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

rudrapur
कॉन्सेप्ट इमेज.

रुद्रपुर: सिडकुल पंतनगर में नौकरी की तलाश में निकले एक युवक और महिला को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर सुनते ही परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह वार्ड नम्बर तीन ट्रांजिट कैम्प निवासी चमन सिंह (19) और ज्योति भट्टाचार्य (25) नौकरी की तलाश में सिडकुल की कंपनी में गए थे. बजाज कंपनी से कुछ दूरी पर उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली थी. वे थोड़ी दूर ही गए थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-दुःखद! बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे से लोग सहमे हुए हैं. सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय ने बताया आज सुबह बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घटना की जांच की जा रही है.

रुद्रपुर: सिडकुल पंतनगर में नौकरी की तलाश में निकले एक युवक और महिला को ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे की खबर सुनते ही परिजन सदमे में हैं. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह वार्ड नम्बर तीन ट्रांजिट कैम्प निवासी चमन सिंह (19) और ज्योति भट्टाचार्य (25) नौकरी की तलाश में सिडकुल की कंपनी में गए थे. बजाज कंपनी से कुछ दूरी पर उन्होंने एक बाइक सवार से लिफ्ट ली थी. वे थोड़ी दूर ही गए थे कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. आनन-फानन में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें-दुःखद! बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की पोती की पटाखे से झुलसकर मौत

वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. इस दर्दनाक हादसे से लोग सहमे हुए हैं. सिडकुल चौकी इंचार्ज अनिल उपाध्याय ने बताया आज सुबह बाइक सवार तीन लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं, घटना की जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.