रुद्रपुर: गदरपुर थाना क्षेत्र में कार और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें पुलिस ने पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. कार सवार सभी लोग बारात से आ रहे थे. इस मामले में पुलिस ने ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें- चाय पीने को लेकर शुरू हुए विवाद में चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
जानकारी के मुताबिक बरेली के शीशगढ़ के रहने वाले संजीव गुप्ता के पुत्र दीपू गुप्ता की बारात गदरपुर के सूरजपुर गांव में आई थी. वैवाहिक कार्यक्रम निपटने के बाद विदाई की तैयारी चल रही थी कि इसी बीच रामपुर निवासी प्रमोद कुमार कार लेकर चले पड़े. कार में प्रमोद के अलावा ड्राइवर सचिन, राजीव गुप्ता, अनंतराम और राजीव गुप्ता का 10 वर्षीय बेटा सक्षम भी था. तभी वैवाहिक स्थल से कुछ दूरी पर सामने आ रही ट्रैक्टर-ट्रॉली ने कार को जोरदार टक्कर मार दी.
इस हादसे में प्रमोद कुमार और कार के चालक सचिन की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि राजीव गुप्ता, सक्षम और अनंत गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची. पुलिस ने तत्काल घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया. वहीं शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.