रुद्रपुर: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पंतनगर स्थित रुद्रपुर हल्द्वानी बाईपास के टांडा जंगल के पास एक बस और बोलेरो की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक अन्य घायल की गंभीर हालत को देखते हुए उसे रेफर कर दिया.
गौर हो कि बीती देर रात रुद्रपुर हल्द्वानी बाईपास के टांडा जंगल में एक बस ओर बोलेरो की जोरदार टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस और राहगीरों ने तीनों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, वहीं एक अन्य घायल को प्राथमिक उपचार के बाद निजी हॉस्पिटल में रेफर कर दिया.जानकारी के अनुसार घटना रात्रि 9 बजे की है. बताया जा रहा है कि बोलेरो संख्या यूके 01 A-9500 रुद्रपुर से हल्द्वानी की ओर जा रही थी.
पढ़ें-पुल हादसा: लापरवाह 'सिस्टम' ने ली मजदूर की जान, PM के ड्रीम प्रोजेक्ट पर लग रहा पलीता
पुलिस ने बताया कि मृतक मोहित अधिकारी हल्द्वानी के जगदम्बा नगर, राकेश साकेत कॉलोनी और घायल रविन्द्र जलाल चकलुवा का रहने वाला है. मृतक मोहित की हल्द्वानी में स्पोर्ट्स की दुकान है, जबकि राकेश कपड़े का व्यवसायी था. जबकि घायल रविन्द्र जलाल एमआर का काम करता है. घटना की सूचना पर थाना पंतनगर, सिडकुल चौकी पुलिस सहित सीओ ट्रैफिक भी मौके पर पहुंचे. एसआई कैलाश देव ने बताया कि तीनों घायलों को हल्द्वानी भेजा गया, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे के बाद बोलेरो और बस को कब्जे में ले लिया गया है.