रुद्रपुर: किच्छा कोतवाली क्षेत्र में लालपुर एनएच-75 पर विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं काशीपुर में बीते दिनों ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई दो लोगों की मौत के मामले में पुलिस ने ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक किच्छा कोतवाली क्षेत्र के बाइक सवार सुनील और अजीत फैक्ट्री से घर लौट रहे थे. तभी लालपुर इलाके में टोल प्लाजा के पास विपरीत दिशा में आ रहे अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि तबतक एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल था. जिसे पुलिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पढ़ें- संकट के बीच 'सांसों' का सौदा, पांच हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर बेचते एक गिरफ्तार
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ा. मृतकों के परिजनों को मामले की सूचना दे दी है. वहीं वाहन के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
ट्रैक्टर चालक पर मुकदमा दर्ज
बीते दिनों काशीपुर में रामनगर रोड पर ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में बुधवार को पीड़ित परिवार ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया. हालांकि अभीतक ट्रैक्टर चालक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.