ETV Bharat / state

बुजुर्गों ने शराब समझकर पिया हार्पिक, हालत बिगड़ने पर पहुंचे अस्पताल

रुद्रपुर के ग्राम कंटोपा में दो बुजुर्ग हार्पिक को शराब समझ कर पी गए, जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई. परिजनों ने दोनों को हल्द्वानी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत स्थिर बताई जा रही है.

Rudrapur
दो बुजुर्गों ने शराब समझ पी लिया हार्पिक
author img

By

Published : Aug 22, 2021, 8:21 PM IST

रुद्रपुर: दो बुजुर्गों ने गलती से हार्पिक को शराब समझ कर पी गए. जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया. जहां पर दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

मामला रुद्रपुर के ग्राम कंटोपा का है, जहां शारदा माझी (65 वर्ष) का बेटा कुछ दिन पहले ही घर में हार्पिक लेकर आया था. वहीं, शारदा को कम दिखाई देने की वजह से उसने बोतल को अंग्रेजी शराब समझ लिया और उसे छिपा दिया.

रविवार की सुबह शारदा के घर गौरी माझी (65 वर्ष) मिलने पहुंचा. इसी बीच दोनों के बीच शराब पीने की बात हुई. परिजनों की नजरों से बचकर दोनों एक कमरे में गए और कटोरों में हार्पिक रखकर पी लिया. हार्पिक पीते ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें: 200 मीटर गहरी खाई में गिरे बाइक सवार दो युवक, बेस अस्पताल में हो रहा इलाज

शारदा माझी का बेटा भरोसे माझी दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. हालत नाजुक होने पर दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. कोतवाल विजेंद्र साह ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई. मामले की जांच कराई जाएगी.

रुद्रपुर: दो बुजुर्गों ने गलती से हार्पिक को शराब समझ कर पी गए. जिससे दोनों की तबीयत बिगड़ गई. आनन फानन में परिजन दोनों को अस्पताल ले गए. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया. जहां पर दोनों की हालत स्थिर बनी हुई है.

मामला रुद्रपुर के ग्राम कंटोपा का है, जहां शारदा माझी (65 वर्ष) का बेटा कुछ दिन पहले ही घर में हार्पिक लेकर आया था. वहीं, शारदा को कम दिखाई देने की वजह से उसने बोतल को अंग्रेजी शराब समझ लिया और उसे छिपा दिया.

रविवार की सुबह शारदा के घर गौरी माझी (65 वर्ष) मिलने पहुंचा. इसी बीच दोनों के बीच शराब पीने की बात हुई. परिजनों की नजरों से बचकर दोनों एक कमरे में गए और कटोरों में हार्पिक रखकर पी लिया. हार्पिक पीते ही दोनों की तबीयत बिगड़ गई.

ये भी पढ़ें: 200 मीटर गहरी खाई में गिरे बाइक सवार दो युवक, बेस अस्पताल में हो रहा इलाज

शारदा माझी का बेटा भरोसे माझी दोनों को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा. हालत नाजुक होने पर दोनों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया. कोतवाल विजेंद्र साह ने बताया कि उन्हें इस बारे में जानकारी नहीं दी गई. मामले की जांच कराई जाएगी.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.