काशीपुर: दुनिया के कई देश कोरोना वायरस की चपेट में हैं. भारत में भी इसकी संख्या 43 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना वायरस से बचने के लिए उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग भी निगरानी बनाए हुए हैं.
इसी कड़ी में काशीपुर के राजकीय अस्पताल प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है. एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय में कोरोना वायरस को लेकर दो आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. इसके तहत एक वार्ड में 10 बेड और दूसरे वार्ड में 3 बेड की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें- कोटद्वार: पहाड़ी दरकने से हाईवे बाधित, मार्ग खोलने में जुटा लोनिवि
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीके सिन्हा ने बताया कि काशीपुर का एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के लिए पूरी तरह से तैयार है. साथ ही डॉक्टरों की टीम लगातार कोराना वायरस को लेकर अलर्ट पर है.