उधमसिंह नगर: जिले में पुलिस लंबे समय से नशे के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी क्रम में मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने खटीमा क्षेत्र से यूपी के दो युवकों को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है. साथ ही पुलिस दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाल रही है.
बता दें कि मुखबिर की सूचना पर पकड़े गए दोनों चरस तस्कर यूपी बीसलपुर के निवासी हैं. जो कि सीमांत क्षेत्र में चरस तस्करी के अवैध कारोबार में लंबे समय से लिप्त थे. खटीमा पुलिस ने पकड़े गए दोनों तस्कर सलीम और सरताज के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है.
कोतवाल संजय पाठक ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में चरस तस्कर सरताज का पहले का भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है. उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम को लेकर पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Conclusion: