ETV Bharat / state

उधम सिंह नगर: सड़क हादसे में दो लोगों की मौत, 11 घायल

काशीपुर में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. घटना में पिकअप वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

udham singh nagar road accident
उधम सिंह नगर में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jan 20, 2021, 9:20 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 9:35 AM IST

काशीपुर/खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. घटना में पिकअप वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि राइस मिल में पल्लेदारी का काम कर सभी मजदूर पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे. वहीं दूसरी घटना सीमांत क्षेत्र खटीमा की है, जहां झनकईया मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम बांसखेड़ा के पास आनंद राइस मिल में यूपी के ग्राम भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद के काफी लोग पल्लेदारी का काम करते हैं. बीते देर शाम करीब 9 मजदूर काम करके पिकअप वाहन से अपने गांव ग्राम भगतपुर वापस लौट रहे थे. वहीं महुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम पैगा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की भिंड़त हो गई.

भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पिकअप चला रहे यूपी के ग्राम सीतापुर बहेड़ी निवासी प्रेम सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पिकअप में सवार ग्राम भगतपुर टांडा निवासी नदीम (18) पुत्र सब्बीर, इकबाल (40) पुत्र अली अहमद, अकील (38) पुत्र शब्बीर हुसैन, नईम (30) पुत्र शब्बीर हुसैन, अमन (18) पुत्र भगवान दास, खलील (42) पुत्र जमीरा, सरजील (45) पुत्र सद्दीक, रियाजुल (24) पुत्र जैनुहसन व असलम (35) पुत्र जुम्मन गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहनों से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना मिलने पर घायलों व मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं नदीम, इकबाल, सरजील, अमन, असलम व अकील की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अधिकांश मजदूरों के सिर में चोटें आई हैं.वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-होटल और ढाबों में पिलाई जा रही थी शराब, SSP ने SI को किया लाइन हाजिर

खटीमा में बाइक सवार की मौत

वहीं सीमांत क्षेत्र खटीमा बीती रात झनकईया मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही बाइक सवार दो अन्य घायल हो गए.

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक 30 वर्षीय गोविंद नेपाल बाबा थाना का निवासी बताया जा रहा है. बाइक चालक के साथ एक महिला भी सवार थी, जिसे चोटें आई हैं और खटीमा सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं झनकईया थाने के एसआई राजेंद्र पंत ने बताया कि मृतक नेपाल निवासी है, जिसके परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी है. साथ ही घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

काशीपुर/खटीमा: उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में पिकअप और ट्रक की भिड़ंत हो गई. घटना में पिकअप वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई और 9 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं सभी घायलों का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि राइस मिल में पल्लेदारी का काम कर सभी मजदूर पिकअप वाहन से घर लौट रहे थे. वहीं दूसरी घटना सीमांत क्षेत्र खटीमा की है, जहां झनकईया मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

बता दें कि काशीपुर के आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम महुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम बांसखेड़ा के पास आनंद राइस मिल में यूपी के ग्राम भगतपुर टांडा जिला मुरादाबाद के काफी लोग पल्लेदारी का काम करते हैं. बीते देर शाम करीब 9 मजदूर काम करके पिकअप वाहन से अपने गांव ग्राम भगतपुर वापस लौट रहे थे. वहीं महुआखेड़ा गंज रोड स्थित ग्राम पैगा के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार ट्रक और पिकअप की भिंड़त हो गई.

भिंड़त इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. पिकअप चला रहे यूपी के ग्राम सीतापुर बहेड़ी निवासी प्रेम सिंह (42) पुत्र मंगल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. पिकअप में सवार ग्राम भगतपुर टांडा निवासी नदीम (18) पुत्र सब्बीर, इकबाल (40) पुत्र अली अहमद, अकील (38) पुत्र शब्बीर हुसैन, नईम (30) पुत्र शब्बीर हुसैन, अमन (18) पुत्र भगवान दास, खलील (42) पुत्र जमीरा, सरजील (45) पुत्र सद्दीक, रियाजुल (24) पुत्र जैनुहसन व असलम (35) पुत्र जुम्मन गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को वाहनों से एलडी भट्ट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं सूचना मिलने पर घायलों व मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे. वहीं नदीम, इकबाल, सरजील, अमन, असलम व अकील की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. अधिकांश मजदूरों के सिर में चोटें आई हैं.वहीं मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़ें-होटल और ढाबों में पिलाई जा रही थी शराब, SSP ने SI को किया लाइन हाजिर

खटीमा में बाइक सवार की मौत

वहीं सीमांत क्षेत्र खटीमा बीती रात झनकईया मार्ग पर तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने से टक्कर हो गई. हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही बाइक सवार दो अन्य घायल हो गए.

घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद बरेली रेफर कर दिया गया. वहीं मृतक 30 वर्षीय गोविंद नेपाल बाबा थाना का निवासी बताया जा रहा है. बाइक चालक के साथ एक महिला भी सवार थी, जिसे चोटें आई हैं और खटीमा सरकारी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. वहीं झनकईया थाने के एसआई राजेंद्र पंत ने बताया कि मृतक नेपाल निवासी है, जिसके परिजनों को घटना की जानकारी भेज दी है. साथ ही घायलों का इलाज कराया जा रहा है.

Last Updated : Jan 20, 2021, 9:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.