खटीमा: उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज में खटीमा रोड पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को सितारगंज अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने भी दोनों को मृत घोषित कर दिया.
मिली जानकारी के मुताबिक दोनों मृतकों के नाम कालू मिस्त्री और जीवन मंडल हैं, जो शक्तिफार्म के रहने वाले थे. दोनों लकड़ी कटान का काम करते थे. बताया जा रहा है कि दोनों खटीमा की तरफ से लकड़ी कटान करके आ रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने इनको टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने अस्पताल के गेट पर जमकर हंगामा किया. हालांकि, मौके पर मौजूद पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.