गदरपुर: कालीनगर में स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल महाकुंभ के तहत वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका शुभारंभ उधम सिंह नगर जिले के जिला पंचायत उपाध्यक्ष त्रिनाथ विश्वास ने दीप प्रज्वलित कर किया. वहीं, इस बार देशभर के कई राज्यों के टीमों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया. इस मौके पर क्षेत्र के अधिकतर युवा मौजूद रहे.
वहीं, इस बार आयोजित दो दिवसीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया है. जिसमें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश के बिजनौर, नजियाबाद , देहरादून और पंतनगर समेत कई अन्य जगहों की टीमों ने प्रतिभाग किया है. गदरपुर विधायक अरविंद पांडे के उत्तराखंड सरकार में शिक्षा मंत्री बनने के बाद गदरपुर क्षेत्र में युवा खेल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र : विभागों के बंटवारे में अजित पवार को मिला वित्त मंत्रालय, आदित्य ठाकरे को पर्यटन
इस दौरान अशोक कुमार ने कहा कि स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति द्वारा दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. जिसके चलते इस बार वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. वहीं, यह इस टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच है, जिसमें देश के कई राज्यों से आई करीब 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं. आयोजकों का कहना है कि युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्वामी विवेकानंद स्मारक समिति का छोटा सा प्रयास है. साथ ही समिति के सभी कार्यकर्ता इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं.