काशीपुरः उधम सिंह नगर जिले में नशे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है. जहां पुलिस ने नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से नशे के 510 इंजेक्शन बरामद हुए हैं.
काशीपुर एसपी चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर आज कुंडा थाना पुलिस ने दो सगे भाइयों को बाइक पर नशे के इंजेक्शन की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों का नाम अफरोज उर्फ फिरोज और अफजल पुत्र नजाकत अली है. जो परमानंदपुर थाना आईटीआई के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में तांत्रिक हाजी नजाकत पर बच्ची से दुष्कर्म का आरोप, भेजा गया जेल
पुलिस के मुताबिक, दोनों भाई बाइक संख्या UK 18 H 1794 से नशे के इंजेक्शन ले जा रहे थे. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि अफरोज का आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर में आयशा मेडिकल स्टोर के नाम से दुकान है. इसी मेडिकल स्टोर की आड़ में वो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद से अन्य दवाइयों के साथ नशे के इंजेक्शन की खरीदकर लाते थे. जिसे वो मांग के अनुसार ऊंचे दामों पर नशेड़ियों को बेचते थे.
ये भी पढ़ेंः दून के युवक को FB पर युवती से दोस्ती पड़ी महंगी, चैटिंग में अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
फिलहाल, पुलिस ने दोनों भाइयों का एनडीपीएस एक्ट के तहत चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है. साथ ही कहा कि युवाओं को नशे की लत से दूर करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. लक्ष्य नशा मुक्ति एप के जरिए भी नशे के खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है और 112 नंबर पर भी कॉल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है. उन्होंने कहा कि जांच के दौरान ये भी पता लगाया जाएगा, यह नशे के इंजेक्शन कहां से लाए जा रहे थे और कहां सप्लाई किए जाने थे?