रुद्रपुर: रेलवे ट्रैक पर दो युवकों का शव मिलने से हड़कंप मच गया. दोनों शव रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी के पास के रेलवे ट्रैक से बरामद किए गए. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
तलाशी के दौरान मृतक युवकों की पहचान राजीव निवासी रम्पुरा और मनोज कुमार निवासी असगोली द्वाराहाट के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई है. जब मामले में पुलिस ने पुछताछ की तब लोगों ने बताया कि रविवार देर रात दोनों युवक घूमते देखे गए थे. लोगों ने आशंका जताई की दोनों युवकों की मौत बाघ एक्सप्रेस की चपेट में आने से हुई है.
यह भी पढ़ें-हाड़कंपा देने वाली ठंड में रेलवे स्टेशन के पास नवजात को छोड़कर फरार हुआ शख्स
घटना की जानकारी दोनों परिवारों को दे दी गई है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मामले में जब एसपी सिटी देवेंद्र पींचा से बात हुई तब उन्होंने बताया कि घटना रविवार देर रात की है. घटना हादसा है या आत्महत्या इससे सम्बंधित बिंदुओं पर जांच की जा रही है.