खटीमा/हल्द्वानी: डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर इन दिनों उत्तराखंड पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है. इसी के तहत बुधवार को हल्द्वानी और खटीमा में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से पुलिस ने अवैध शराब बरामद की है.
खटीमा में कच्ची शराब का काला कारोबार
खटीमा पुलिस ने ग्रामीण क्षेत्रों में कच्ची शराब बेचने वाले तस्कर को 55 पाउच के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गए शराब तस्कर के खिलाफ पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया. आरोपी का नाम अंकुश है, जो पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. पुलिस ने आरोपी को संजीत गिहार इलाके में कच्ची शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया. खटीमा कोतवाल नरेश चौहान के मुताबिक लगातार नशे की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है, इसी के तहत आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पढ़ें- भ्रष्टाचार पर डीएम की कार्रवाई, ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम प्रधान के खिलाफ FIR के आदेश
हल्द्वानी में अवैध हथियार के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी में आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने लालकुआं क्षेत्र में एक आरोपी को 20 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 12 बोर का तमंजा और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए है. आरोपी गौला नदी में खनन मजदूरों को ये देसी शराब बेचा करता था. कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि आरोपी पिछले काफी दिनों से कच्ची शराब की तस्करी कराता था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है.