खटीमा: सितारगंज में परिवहन विभाग (transport Department) ने बिना परमिट और टैक्स जमा किए चलने वाले स्कूल बस और डग्गामार वाहनों के खिलाफ चेकिंग अभियान (Checking campaign against boggy vehicles) चलाया. इस अभियान के दौरान सितारगंज में एआरटीओ ने बिना परमिट के चलने वाले 4 स्कूल बस सहित कुल 10 वाहनों को सीज किया (10 vehicles seized) है.
उधम सिंह नगर परिवहन विभाग (Udham Singh Nagar Transport Department) ने सितारगंज क्षेत्र में बिना परमिट चलने वाले प्राइवेट स्कूल बसों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें रुद्रपुर एआरटीओ विपिन कुमार ने स्कूल बसों की परमिट और फिटनेस चेक की. चेकिंग के दौरान एआरटीओ ने 4 स्कूल बसों को फिटनेस और परमिट ना होने पर सीज कर लिया.
ये भी पढ़ें: CBI ने देहरादून कैंट बोर्ड के दो अधिकारियों को किया गिरफ्तार, मांग रहे थे रिश्वत
इसके साथ ही यूपी और उत्तराखंड की सीमा पर डग्गामार वाहनों के खिलाफ भी चेकिंग अभियान (Checking campaign against private school buses) चलाया गया. जिसके तहत 6 अन्य वाहनों के कागजात पूरे नहीं होने के कारण सीज किया गया.
एआरटीओ विपिन कुमार सिंह ने कहा परिवहन विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है. जिसमें विशेष कर स्कूल बसों के परमिट और फिटनेस चेक किए जा रहे हैं. साथ ही डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.