ETV Bharat / state

फर्म ने चेन्नई को भेजे थे ब्रिटानिया के एक ट्रक बिस्किट, ट्रांसपोर्ट कंपनी ने कर दिए गायब - Cheated by RS Logistics in Rudrapur

रुद्रपुर में एक फर्म को ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा धोखा देने का मामला सामने आया है. फर्म ने चेन्नई के लिए एक ट्रक बिस्किट भेजे थे. आरोप है कि ट्रांसपोर्ट कंपनी ने बिस्किट मुरादाबाद में ही गायब कर दिए.

Rudrapur news
रुद्रपुर समाचार
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 12:01 PM IST

रुद्रपुर: जिले से बिस्किट लाद कर एक ट्रक चेन्नई के लिए रवाना हुआ था. ये ट्रक रास्ते से ही गायब हो गया. इस ट्रक में 15 लाख रुपए से ज्यादा के बिस्किट लदे थे. बताया जा रहा है कि ट्रक मुरादाबाद में गायब हुआ है.

फर्म मालिक ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और दो चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मालिक द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने फर्म संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरएस लॉजिस्टिक के संचालक हरीश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फर्म सिडकुल स्थित विभिन्न कंपनियों के साथ ट्रांसपोर्ट का कार्य करती है. 9 जुलाई को फर्म द्वारा ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 15 लाख 21 हजार के बिस्किट चेन्नई भेजने थे. फर्म द्वारा अपनी बिल्टी पर शान ट्रांसपोर्ट कंपनी तीन पानी रुद्रपुर के ट्रक संख्या यूपी 21 bn 7062 पर रुद्रपुर से 1,671 पेटियां जिनकी कीमत 15 लाख 21 हजार थी, लाद कर चेन्नई को रवाना कीं. इसका भाड़ा 80 हजार तय हुआ था. इसमें से 72,700 रुपये 10 जुलाई को शान ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिये गये थे. लेकिन उक्त माल चेन्नई नहीं पहुंचा.

हमारे द्वारा जानकारी ली गयी तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक साहिब पाशा निवासी ताहरपुर मैनाठोर मुरादाबाद द्वारा पूरा माल 1,671 पेटियां चोरी के उद्देश्य से मुरादाबाद में उतार ली गयीं. उक्त वाहन में किसी और का माल भर कर ट्रक को अन्यत्र भेज दिया गया. जब इस बाबत फर्म ने ट्रक मालिक शाउद्दीन से बात की तो उसने भी बताया कि ट्रांसपोर्ट मालिक साहिब पासा द्वारा ट्रक का माल मुरादाबाद में उतारा गया है और वह माल को बेचने की फिराक में है. फर्म मालिक द्वारा ट्रक चालक आदिब, शमशुद्दीन व साहिब पाशा पर ट्रक में भरा माल बद नीयती से चोरी करने का आरोप व माल को वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर बाइक लूटकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी


सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फर्म के मालिक की तहरीर पर चालक व ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

रुद्रपुर: जिले से बिस्किट लाद कर एक ट्रक चेन्नई के लिए रवाना हुआ था. ये ट्रक रास्ते से ही गायब हो गया. इस ट्रक में 15 लाख रुपए से ज्यादा के बिस्किट लदे थे. बताया जा रहा है कि ट्रक मुरादाबाद में गायब हुआ है.

फर्म मालिक ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक और दो चालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मालिक द्वारा कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. पुलिस ने फर्म संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आरएस लॉजिस्टिक के संचालक हरीश कुमार ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फर्म सिडकुल स्थित विभिन्न कंपनियों के साथ ट्रांसपोर्ट का कार्य करती है. 9 जुलाई को फर्म द्वारा ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज लिमिटेड से 15 लाख 21 हजार के बिस्किट चेन्नई भेजने थे. फर्म द्वारा अपनी बिल्टी पर शान ट्रांसपोर्ट कंपनी तीन पानी रुद्रपुर के ट्रक संख्या यूपी 21 bn 7062 पर रुद्रपुर से 1,671 पेटियां जिनकी कीमत 15 लाख 21 हजार थी, लाद कर चेन्नई को रवाना कीं. इसका भाड़ा 80 हजार तय हुआ था. इसमें से 72,700 रुपये 10 जुलाई को शान ट्रांसपोर्ट कंपनी को दिये गये थे. लेकिन उक्त माल चेन्नई नहीं पहुंचा.

हमारे द्वारा जानकारी ली गयी तो ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक साहिब पाशा निवासी ताहरपुर मैनाठोर मुरादाबाद द्वारा पूरा माल 1,671 पेटियां चोरी के उद्देश्य से मुरादाबाद में उतार ली गयीं. उक्त वाहन में किसी और का माल भर कर ट्रक को अन्यत्र भेज दिया गया. जब इस बाबत फर्म ने ट्रक मालिक शाउद्दीन से बात की तो उसने भी बताया कि ट्रांसपोर्ट मालिक साहिब पासा द्वारा ट्रक का माल मुरादाबाद में उतारा गया है और वह माल को बेचने की फिराक में है. फर्म मालिक द्वारा ट्रक चालक आदिब, शमशुद्दीन व साहिब पाशा पर ट्रक में भरा माल बद नीयती से चोरी करने का आरोप व माल को वापस दिलाने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: रुद्रपुर बाइक लूटकांड में तीन आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश जारी


सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फर्म के मालिक की तहरीर पर चालक व ट्रांसपोर्ट कंपनी के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.