काशीपुर: लॉकडाउन के कारण सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बंद है. इस दौरान मालगाड़ी को ही संचालित करने की इजाजत दी गयी है. वहीं, मुरादाबाद के कठघरे से काशीपुर के हेमपुर स्माइल आ रही मालगाड़ी को काशीपुर के दड़ियाल रोड स्थित फाटक संख्या 37-A के गेट मैन की लापरवाही के चलते आउटर पर ही रुकना पड़ गया.
काशीपुर में रेलवे विभाग के फाटक पर तैनात कर्मचारी की लापरवाही का मामला सामने आया है. रेलवे कर्मचारी की लापरवाही के चलते मालगाड़ी चालक को कुछ देर के लिए ट्रेन को आउटर पर ही रोकना पड़ गया.
पढ़ें: रामनगर में 1 मई से शुरू होगा खनन, रोस्टर से चलेंगे वाहन
लॉकडाउन के दौरान जरूरी सामान को लाने और ले जाने के लिए माल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. मुरादाबाद के कठघरे से काशीपुर के हेमपुर स्माइल आ रही मालगाड़ी को काशीपुर के दड़ियाल रोड स्थित फाटक संख्या 37-A के गेट कर्मचारी की लापरवाही के कारण 10 मिनट तक आउटर पर रुकना पड़ा.
गेट मैन अनिता गौतम ने बताया कि वे अपने अधिकारी से इजाजत लेकर खाना-खाने के लिये गये थे. इसी दौरान मालगाड़ी आ गयी. जिससे मालगाड़ी को 10 मिनट तक आउटर पर ही रुकना पड़ा.