ETV Bharat / state

GST छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतरा व्यापारी वर्ग, कहीं निकाली रैली तो कहीं जलाया पुतला - protest of traders on the raid of State Tax Department

प्रदेश में राज्य कर विभाग की कार्रवाई के विरोध में व्यापारी सड़कों पर आ गये हैं. रुद्रपर में व्यापारियों ने 100 फीट के काले झंडे के साथ प्रदर्शन किया. वहीं, काशीपुर और हल्द्वानी में व्यापारियों ने जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया. जबकि, चमोली के थराली में भी दुकानदारों ने रैली निकालकर इसका विरोध किया.

traders-protest-across-the-state-in-protest-against-gsat-raid
जीसएटी छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतरा व्यापारी वर्ग
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 6:27 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 9:54 PM IST

रुद्रपुर/हल्द्वानी/काशीपुर/थराली : प्रदेश भर में सर्वे के नाम पर राज्य कर विभाग के अधिकारी दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके कारण प्रदेशभर के व्यापारी आक्रोशित हैं. आज रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, थराली के साथ ही राज्य के अन्य इलाकों में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर राज्य और केंंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों ने इस कार्रवाई को उत्पीड़न बताया. साथ ही तमाम व्यापार संघों ने तुरंत प्रभाव के जीएसटी के नाम पर हो रही छापेमारी को बंद करने की मांग की.

रुद्रपुर में काले झंडे के साथ विरोध: रुद्रपुर में जीएसटी सर्वे के नाम पर हो रही छापेमारी करने के विरोध में आज व्यापार मंडल ने 100 फीट के काले झंडे के मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों व्यापारियों ने हाथो पर काली पट्टी बांधी. व्यापारियों ने कहा अगर विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं करता तो बाजार भी बंद किया जाएगा. व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया सर्वे के नाम पर व्यापारियों का जीएसटी अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं.

पढ़ें-Commonwealth Games 2022: धमाल मचाएंगे उत्तराखंड के ये स्टार प्लेयर्स, CM धामी ने दी शुभकामनाएं

जीएसटी छापेमारी बंद करने की मांग: काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में व्यापारी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया. इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने कहा क्रेंद सरकार द्वारा दूध, दही लस्सी आदि में 5% जीएसटी लगा दिया है, जिससे आज आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. जहां पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है वहां क्रेन्द्र सरकार द्वारा चार्ट, मेप व होटल में 1000 रुपये से नीचे के कमरों में 12% जीएसटी लगा दिया गया है. व्यापारियों ने कहा पड़ोसी राज्य हिमाचल और उत्तर प्रदेश में यह सर्वे नहीं हो रहा है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस सर्वे को खत्म करने तथा आय के नए साधन खोजने की मांग की.

हल्द्वानी में जीएसटी विभाग का पुतला दहन: हल्द्वानी में भी व्यापारी जगह-जगह छापेमारी के विरोध में लामबंद हो गए हैं. हल्द्वानी में व्यापारियों ने आज जीएसटी विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया. साथ ही उन्होंने जल्द इस कार्रवाई को बंद करने की मांग की. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के निर्देश पर हल्द्वानी में व्यापारियों ने आज प्रदर्शन करते हुए ओके चौराहे पर जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा जीएसटी विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न जल्द बंद नहीं करता तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

जीसएटी छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतरा व्यापारी वर्ग

पढ़ें- CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे सिंधु और मनप्रीत

चमोली में व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद: थराली में भी व्यापार संघ के व्यापारियों ने गुरुवार को जीएसटी विभाग के सर्वे के विरोध में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही थराली मुख्य बाजार से तहसील परिसर तक रैली निकालते हुए सभी ने अपना विरोध दर्ज करवाया. व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत के नेतृत्व में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए जीएसटी सर्वे बंद करने की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए विभाग छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है.

रुद्रपुर/हल्द्वानी/काशीपुर/थराली : प्रदेश भर में सर्वे के नाम पर राज्य कर विभाग के अधिकारी दुकानों में छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं. जिसके कारण प्रदेशभर के व्यापारी आक्रोशित हैं. आज रुद्रपुर, हल्द्वानी, काशीपुर, थराली के साथ ही राज्य के अन्य इलाकों में भी व्यापारियों ने विरोध प्रदर्शन किया. व्यापारियों ने प्रतिष्ठानों को बंद कर राज्य और केंंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. व्यापारियों ने इस कार्रवाई को उत्पीड़न बताया. साथ ही तमाम व्यापार संघों ने तुरंत प्रभाव के जीएसटी के नाम पर हो रही छापेमारी को बंद करने की मांग की.

रुद्रपुर में काले झंडे के साथ विरोध: रुद्रपुर में जीएसटी सर्वे के नाम पर हो रही छापेमारी करने के विरोध में आज व्यापार मंडल ने 100 फीट के काले झंडे के मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान दर्जनों व्यापारियों ने हाथो पर काली पट्टी बांधी. व्यापारियों ने कहा अगर विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं करता तो बाजार भी बंद किया जाएगा. व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने बताया सर्वे के नाम पर व्यापारियों का जीएसटी अधिकारी उत्पीड़न कर रहे हैं.

पढ़ें-Commonwealth Games 2022: धमाल मचाएंगे उत्तराखंड के ये स्टार प्लेयर्स, CM धामी ने दी शुभकामनाएं

जीएसटी छापेमारी बंद करने की मांग: काशीपुर में प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष प्रभात साहनी के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में व्यापारी महाराणा प्रताप चौक पर एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया. इस दौरान आक्रोशित व्यापारियों ने कहा क्रेंद सरकार द्वारा दूध, दही लस्सी आदि में 5% जीएसटी लगा दिया है, जिससे आज आम जनता का जीना मुश्किल हो गया है. जहां पूरा देश आर्थिक मंदी से जूझ रहा है वहां क्रेन्द्र सरकार द्वारा चार्ट, मेप व होटल में 1000 रुपये से नीचे के कमरों में 12% जीएसटी लगा दिया गया है. व्यापारियों ने कहा पड़ोसी राज्य हिमाचल और उत्तर प्रदेश में यह सर्वे नहीं हो रहा है. उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से इस सर्वे को खत्म करने तथा आय के नए साधन खोजने की मांग की.

हल्द्वानी में जीएसटी विभाग का पुतला दहन: हल्द्वानी में भी व्यापारी जगह-जगह छापेमारी के विरोध में लामबंद हो गए हैं. हल्द्वानी में व्यापारियों ने आज जीएसटी विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन करते हुए जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया. साथ ही उन्होंने जल्द इस कार्रवाई को बंद करने की मांग की. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के निर्देश पर हल्द्वानी में व्यापारियों ने आज प्रदर्शन करते हुए ओके चौराहे पर जीएसटी विभाग का पुतला दहन किया. प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल हल्द्वानी के अध्यक्ष योगेश शर्मा ने कहा जीएसटी विभाग व्यापारियों का उत्पीड़न जल्द बंद नहीं करता तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा.

जीसएटी छापेमारी के विरोध में सड़कों पर उतरा व्यापारी वर्ग

पढ़ें- CWG 2022: राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारत के ध्वजवाहक होंगे सिंधु और मनप्रीत

चमोली में व्यापारिक प्रतिष्ठान रहे बंद: थराली में भी व्यापार संघ के व्यापारियों ने गुरुवार को जीएसटी विभाग के सर्वे के विरोध में अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रखे. साथ ही थराली मुख्य बाजार से तहसील परिसर तक रैली निकालते हुए सभी ने अपना विरोध दर्ज करवाया. व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत के नेतृत्व में व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजते हुए जीएसटी सर्वे बंद करने की मांग की. व्यापारियों का कहना है कि टैक्स संग्रह बढ़ाने के लिए विभाग छोटे व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहा है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 9:54 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.